होम / रेसपीज़ / No bek chukandar kek

Photo of No bek chukandar kek by Mamta Joshi at BetterButter
942
7
0.0(2)
0

No bek chukandar kek

Oct-29-2017
Mamta Joshi
8 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • फ्यूज़न
  • पैन फ्राई
  • ब्लेंडिंग
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. ५ ब्रेड के स्लाइस
  2. १ चुकंदर
  3. १ बड़ा चम्मच मैदा
  4. १+१ बड़ा चम्मच पीसी शक्कर
  5. १ चुटकी बेकिंग सोडा
  6. २ चम्मच मक्खन
  7. २५० मिलीलीटर दूध
  8. १ चम्मच नींबू का रस या विनेगर
  9. १ छोटा चम्मच मिक्स फ्रूट जैम

निर्देश

  1. ब्रेड के किनारे काटकर अलग कर दें , उसे मनचाहे आकार में भी काट सकते हैं। (मैनें गोलाकार दिया हैं। )
  2. चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटकर शक्कर व मैदा मिलाकर मिक्सर में से बारीक पेस्ट बना ले।
  3. इसमें बेकिंग पाउडर मिलाये ।
  4. दूध को उबलने के लिये रखें।
  5. पैन को गर्म करें अौर मक्खन से चिकना करें।
  6. एक एक ब्रेड के स्लाइस को चुकंदर पेस्ट में डालकर तुरंत पैन पर रखेंं , आँच धीमी रखें ।
  7. इसी बीच दूध उबल जाएगा उसमें नींबू का रस डालकर उससे छेना बना ले।
  8. छेना छानकर अच्छे से ठंडे पानी से धो लें , मलमल के कपड़े से छान ले।
  9. ब्रेड स्लाइसेस को ऊपरी सतह पर थोड़ा मक्खन लगाकर पलट दे।
  10. छेना में शक्कर व एक चुटकी नमक मिलाकर मिक्सर में पेस्ट तैयार कर ले(क्रीम चीज़ तैयार हैं। )
  11. ब्रेड स्लाइसेस अब तक अच्छे सुनहरे हो चुके होंगे , उन्हें प्लेट में निकालकर ठंडे होने दे।
  12. अब प्लेट में एक ब्रेड स्लाइस , उसपर क्रीम चीज़ लगाकर पुनः एक ब्रेड स्लाइस रखें । इसी प्रकार सारे स्लाइस जमा ले।
  13. सबसे ऊपर के स्लाइस पर पूरा क्रीम चीज़ ना फैलाते हुए बीच में ही लगाकर उसपर एक छोटा चम्मच जैम रखें।
  14. ये तैयार हैं।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Meenu Ahluwalia
Jan-15-2018
Meenu Ahluwalia   Jan-15-2018

Delicious

Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Tasty as well as healthy.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर