होम / रेसपीज़ / Desi chila floating in red(lal) river

Photo of Desi chila floating in red(lal) river by hema khanna at BetterButter
727
6
0.0(2)
0

Desi chila floating in red(lal) river

Oct-29-2017
hema khanna
12 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • डिनर पार्टी
  • फ्यूज़न
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. चीला के लिए- मोटी सूजी, १ कप
  2. पानी, आवश्यकता अनुसार
  3. नमक, स्वाद अनुसार
  4. लाल मिर्च पाउडर- १/२ चम्मच
  5. हरी मिर्च-1 छोटी, कटी हुई
  6. ग्रेवी के लिए- सूखी लाल मिर्च, २
  7. जीरा-१ चम्मच
  8. प्याज, १, कटा हुआ
  9. देसी लाल टमाटर, ३
  10. काजू, ४-५
  11. धनिया पाउडर, १/२ चम्मच
  12. नमक , स्वाद अनुसार
  13. हल्दी, १/४ चम्मच
  14. पानी, आवश्यकता अनुसार
  15. मटर, उबली हुई, १/२ कप
  16. धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई, १ चम्मच

निर्देश

  1. मोटी सूजी ले और उसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च डालें और मिलाये फिर पानी की सहायता से घोल बना ले।
  2. इस घोल को लगभग १० मिनट के लिए ढक कर रख दे।
  3. अब एक नॉन स्टिक तवा ले और चीला बना ले, दोनो तरफ से सेक कर।
  4. रोल करे और अलग रख दे।
  5. ग्रेवी के लिए सबसे पहले सूखी लाल मिर्च और जीरा ले और तवे पर सूखा भुने।
  6. अब इन दोनों को लेकर पीस दे और अलग रख दे।
  7. नॉन स्टिक पैन ले उसमे कटा हुआ प्याज़ डाले और भुने कुछ देर सुनहरा होने तक।
  8. जबतक प्याज़ पक रहा है तबतक टमाटर और काजू ले और दोनों को एक साथ पीस ले।
  9. अब इस काजू टमाटर की पेस्ट को प्याज़ मे मिला ले और पकाये।
  10. शुरू मे जो मिर्च और जीरा पीसा था उसको भी इसमे मिला ले।
  11. अब धनिया पाउडर, नमक, हल्दी और पानी डाले और पकाये अपनी आवश्यकता अनुसार कंसिस्टेंसी तक।
  12. आपकी ग्रेवी तैयार है।
  13. अब जो चीला बनाया था उसके टुकड़े काटे और ग्रेवी मे मिला दे।
  14. सर्विंग बाउल मे डाले और उबली हुई मटर और धनिया पत्ती से सजाए।
  15. आपकी स्वादिष्ट डिश तैयार है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sana Tungekar
Nov-01-2017
Sana Tungekar   Nov-01-2017

Great! Nice innovative dish

Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Such an interesting dish.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर