Photo of Chilli paneer by Usha Bohraa at BetterButter
1002
8
0.0(1)
0

Chilli paneer

Oct-30-2017
Usha Bohraa
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय
  • तलना
  • स्टार्टर
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 100 ग्राम पनीर
  2. 1 बडी सिमला मिर्च
  3. 2 प्याज
  4. 1/2 कप पत्ते वाले प्याज बारीक कटे
  5. 1 छोटा अदरक का टुकडा
  6. 2 चम्मच कोर्नफ्लोर
  7. 2 चम्मच मैदा
  8. 1/2.चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 चम्मच सोया सॉस
  11. 1 चम्मच ग्रीन चिल्ली सॉस
  12. 2 चम्मच टमाटर सॉस
  13. 1 चम्मच विनेगर
  14. तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. सबसे पहले सिमला मिर्च, प्याज और पनीर को बडा बडा काट ले| अदरक मिर्ची और पत्ते वाले प्याज को बारिक काट ले|
  2. एक प्याले मे दो चम्मच कोर्न फ्लोर और 2 चम्मच मैदा लेकर 1/4 कप पानी मिलाए|फिर उसमे नंक और काली मिर्च डाले|
  3. अब एक कडाई मे तेल गरम करे और पनीर के टुकडो को घोल मे डुबा कर तले|
  4. कडाई मे एक चम्मच तेल गरम करके अदरक व हरी मिर्च डाल कर हल्का भूरा होने तक तले
  5. प्याज और सिमला मिर्च डाले और 2 मिनट पकने दे|
  6. अब सोया सॉस,टमाटर सॉस,और ग्रीन चिल्ली सॉस डाल कर 2 मिनट पकाए|
  7. 1/2 कप पानी डाले और 1 मिनट पकाए|
  8. 1 चम्मच मैदे और कोर्न फ्लोर का घोल डाले और गाडा होने तक पकाए|
  9. पनीर डाल कर मिलाए|
  10. पत्ते वाले प्याज डाले और सर्व करे|

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Geetanjali Khanna
Oct-31-2017
Geetanjali Khanna   Oct-31-2017

It is a perfect vegetarian dish that can be served at any special occasion.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर