Photo of Ram laddu by Cook With at BetterButter
1256
5
0.0(1)
0

Ram laddu

Nov-02-2017
Cook With
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Ram laddu रेसपी के बारे में

राम लड्डू दिल्ली की स्ट्रीट फूड हैं | यह खाने में बड़ा मजेदार हैं | इसे हरी चटनी, इमली के पानी और मूली के कस के साथ खाया जाता हैं | राम लड्डू इतना स्वादिष्ट हैं कि रेसिपी लिखते हुये मेरे तो मुंह में पानी आ रहा हैं | आज ही दोपहर में मैने राम लड्डू खाया और अब दोबारा इसका ज़ायका मेरे मुंह में आ गया | आप सभी भी आवश्यक राम लड्डू बनाए और खाए |

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • तलना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 1 कप मूंग धुली दाल
  2. 1 कप चना दाल
  3. 1 इंच अदरक टुकडा
  4. 1 चम्मच नमक
  5. ½ चम्मच लाल मिर्च
  6. 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. रिफाइंड तेल तलने के लिए
  8. 1 मूली कद्दुकस की हुई
  9. 2 चम्मच हरी चटनी
  10. ½ कप इमली का पानी

निर्देश

  1. दोनों तरह की दाल को 4 घण्टे पानी में भिगोकर रखे |
  2. अब पानी निथार ले तथा अदरक टुकडा, नमक, हरी मिर्च, लाल मिर्च डालकर सिल बट्टे पर पीस ले |
  3. अब कडाही में रिफाइंड तेल गरम करेंगे|
  4. गरम तेल में मध्यम आँच पर पकौड़े तल ले |
  5. पकौड़े सुनहरे होने पर नैपकिन पर निकाल लो |
  6. अब पकौड़े एक प्लेट में सैट करे उपर से कद्दुकस की मूली, इमली का पानी, हरी चटनी डालकर सर्व करे |

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Nov-03-2017
Manvi Chauhan   Nov-03-2017

Wahhh...Lajawaab..

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर