Photo of Kali pavbhaji by Dharmistha Kholiya at BetterButter
1246
6
0.0(2)
0

Kali pavbhaji

Nov-08-2017
Dharmistha Kholiya
20 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • महाराष्ट्र
  • भूनना
  • प्रेशर कुक
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. साबुत सूखा मसाला की सामग्री
  2. 1 टेबलस्पून जीरा
  3. 1 टेबलस्पून काली मिर्च
  4. 1 टीस्पून सूखा धनिया
  5. 8 लौंग
  6. 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  7. 3 तेज पत्ता
  8. 1 छोटा टुकड़ा नारियल ( सूखा नारियल)
  9. भाजी की सामग्री
  10. 2 बड़े आकार का आलू छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  11. 100 ग्राम फूलगोभी छोटे टुकड़ों में कटी हुई
  12. 100 ग्राम हरे मटर के दाने
  13. 1 गाजर छोटे टुकड़ों में काटा हुआ
  14. 2 टमाटर बारीक कटा हुआ
  15. 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  16. 1 शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  17. 1 टेबलस्पून लहसुन की पेस्ट
  18. 2 टेबलस्पून बटर
  19. 1 टीस्पून पावभाजी मसाला
  20. 1 टीस्पून जीरा
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1 टेबलस्पून धनिया पत्ती
  23. 1 टेबलस्पून नींबू का रस

निर्देश

  1. सबसे पहले आलू, गोभी, मटर और गाजर को कुकर में आधा गिलास पानी और नमक डालकर 2 विस्सल होने तक पकाकर गैस बंद करे।
  2. अब नारियल के टुकड़े को सीधा गैस पर सेक लिजिए , नारियल अंदर से ब्राउन और बाहर से काला दिखने लगेगा
  3. अब सभी साबुत मसलों को मध्यम आंच पर मसलों में से सुगंध आने तक भून लिजिए।
  4. अब सेका हुआ नारियल के टुकड़े और भूना हुआ मसालो को मिक्सी जार में निकल लिजिए।
  5. महीन पीस लिजिए , काली भाजी के लिए मसाला तैयार है
  6. अब एक कड़ाई में बटर गर्म करके जीरा और लहसुन पेस्ट को भून लिजिए।
  7. अब प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर , नामक डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए मैश करते हुए पका लिजिए।
  8. अब तैयार किया हुआ 2 टेबलस्पून काला मसाला, नींबू का रस और पावभाजी मसाला डालकर मिला लिजिए।
  9. अब पकी हुई सब्जियां मिलाकर मैश करें , थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मैश करें , 3 से 4 मिनट पकाकर गैस बंद करें।
  10. काली भाजी तैयार हैं , धनिया पत्ती और बटर से सजाकर पाव के साथ परोसें।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Priya Savla
Apr-01-2018
Priya Savla   Apr-01-2018

Nice

Kalpana Arora
Nov-10-2017
Kalpana Arora   Nov-10-2017

Bahut hi lajawaab.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर