होम / रेसपीज़ / Crispy chilli babycorn

Photo of Crispy chilli babycorn by Prabhleen Kaur at BetterButter
1450
10
0.0(2)
0

Crispy chilli babycorn

Nov-09-2017
Prabhleen Kaur
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Crispy chilli babycorn रेसपी के बारे में

क्रिस्पी बेबीकॉर्न एक बहुत ही स्वादिष्ट और सबका मनपसंद स्ट्रीट फूड हैं। घर बैठें बनाये स्ट्रीट स्टाइल चिल्ली बेबीकॉर्न।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अन्य
  • तलना
  • सौटे
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १0-१२ बेबीकॉर्न
  2. १/४ कप बारीक कटा हुआ प्याज़
  3. १/४ कप बारीक कटा हुई शिमला मिर्च
  4. १ बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  5. २-३ हरि मिर्च
  6. २ बड़ा चम्मच मैदा
  7. २ बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  8. १/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. १ पिंच मीठा सोडा
  10. ४ बड़ा चम्मच टोमेटो सॉस
  11. १ बड़ा चम्मच ग्रीन चिल्ली सॉस
  12. १ छोटा चम्मच सोया सॉस
  13. १/२ छोटा चम्मच विनेगर
  14. १/४ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. तेल जरूरत के हिसाब से

निर्देश

  1. एक बर्तन में मैदा, कॉर्नफ्लोर, मीठा सोडा, नामक, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर घोल बना ले। घोल न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाड़ा।
  2. बेबीकॉर्न को अच्छे से धोकर काट ले और एक एक कर के बने हुए घोल में लपेट लें।
  3. एक कड़ाई में तेल गरम करें और एक एक कर के बेबीकॉर्न डालें। एक बार में जितने आ सकें उतने ही डालें।
  4. बेबीकॉर्न को फ्राई कर लें और एक प्लेट में निकाल लें।
  5. एक कड़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करें और बारीक कटा हुआ लहसुन डालें , और कुछ सेकण्ड्स तक पकाएं।
  6. उसके बाद हरी मिर्च और बारीक कटा हुआ प्याज़ डाले और १-२ मिनट तक धीमी आँच पर पकाएं।
  7. अब बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस, विनेगर, सोया सॉस डालकर अच्छे से मिला लें और एक मिनट तक पकाएं।
  8. अब फ्राई किये हुए बेबीकॉर्न, नामक और काली मिर्च पाउडर डालें और बेबीकॉर्न को मसाले के साथ अच्छे से मिला दे।
  9. आखिर में ऊपर से बारीक कटा हुआ हरे प्याज़ का हरा हिस्सा डालें , और गरमा गरम सर्व करें। आपका क्रिस्पी बेबीकॉर्न तयार है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neha Dhingra
Nov-13-2017
Neha Dhingra   Nov-13-2017

Deliciously amazing!

Neelam Barot
Nov-10-2017
Neelam Barot   Nov-10-2017

Wooow osm and yummy

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर