Photo of Dahi puri by Manisha Jain at BetterButter
991
8
0.0(3)
0

Dahi puri

Nov-12-2017
Manisha Jain
12 मिनट
तैयारी का समय
11 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पूरी के लिए
  2. 1 कप गेहूं का आटा
  3. 1 चाय की चम्मच तेल मोयन के लिए
  4. तेल तलने के लिए
  5. भरने के लिए :
  6. 2 उबले आलू
  7. 1 कप अंकुरित मूँग
  8. 1 चाय की चम्मच चाट मसाला
  9. 1/4 चाय की चम्मच काला नमक
  10. सादा नमक स्वादनुसार
  11. 1/4 चाय की चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 बड़ा चम्मच फेंटा हुआ दही
  13. 1 बड़ा चम्मच मीठी चटनी
  14. 1 बड़ा चम्मच हरी तीखी चटनी

निर्देश

  1. सबसे पहले पूरी बनाएंगे । इसके लिए आटे में मोयन का तेल डालकर मिलाये फिर पानी से सख्त आटा गूंथ लें ।और 5-7 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।
  2. अब बापस आटे को एक सा करे और 2 बराबर लोए बनाये ।
  3. एक लोई लेकर पतला बेल ले , फिर कुकी कटर या किसी ढक्कन से छोटी छोटी पूरिया काट ले ।
  4. अब कड़ाई में तेल डाल कर गर्म करें । जब तेल गरम हो जाए तो आँच मध्यम कर दें ।अब एक छोटी पूरी ले और गरम तेल में डालें अब इसे तुरंत पलट दें और झरिया से हल्के से दबाएं, ताकि पूरी फूल जाये ।
  5. इसी तरह और पूरियां डालें जितनी कड़ाई में आ सके , और आँच को मध्यम धीमी कर दें, पूरियों को सुनहरा रंग आने तक अलट पलट कर तले और फिर तेल से निकाल ले । इसी तरह बाकी की पूरियाँ भी बना ले।
  6. अब जब पूरी पूरियां बन जाएं इन्हें ठंडा होने दें ।
  7. अब दही पूरी के लिए उबले हुए आलू को मसल लें । और उसमें चाट मसाला ,थोड़ा सा सफेद नमक और अंकुरित मूंग डाल कर मिलाएं ।
  8. अब पूरियाँ ले एक तरफ से ऊँगली से फोड़े ताकी भरावन भरा जा सके ।
  9. अब पूरी में सबसे पहले आलू और मूँग का मिश्रण भरे उसके ऊपर दही ,फिर हरी चटनी ,फिर मीठी चटनी फिर ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालें , ऊपर से अंकुरित मूँग से सजाएं और परोसें ।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Priyanka Goel
Dec-10-2017
Priyanka Goel   Dec-10-2017

Deepika Tetwal
Dec-10-2017
Deepika Tetwal   Dec-10-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर