होम / रेसपीज़ / गरम मसाला स्पाइस्ड पालक पनीर टिम्बेल

Photo of Garam Masala Spiced Palak Paneer Timbale by Madhuli Ajay at BetterButter
1819
44
0.0(0)
0

गरम मसाला स्पाइस्ड पालक पनीर टिम्बेल

Jan-19-2016
Madhuli Ajay
10 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

गरम मसाला स्पाइस्ड पालक पनीर टिम्बेल रेसपी के बारे में

सादा पालक पनीर साग को स्वादिष्ट टिम्बेल के रूप में परोसें | एक साधारण कचूम्बर जैसे सलाद को नरम क्रीमी टिम्बेल के साथ परोसने से एक संपूर्ण भोजन बना देता है| चावल की बजाय रागी के रवा का इस्तेमाल स्वास्थ के लिए सेहतमंद होता है|

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 2

  1. टिम्बेल बनाने के लिए
  2. 1 बड़ा चम्मच तेल या बटर
  3. 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  4. 1 बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1/2-1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  6. 1/4 कप रागी का रवा, 5 मिनट तक पानी में भिगोकर रखा हुआ
  7. आधा कप पालक की प्यूरी
  8. आधा कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
  9. 1 अंडा
  10. 2 बड़े चम्मच ताज़ी क्रीम
  11. 1 छोटी चुटकी चीनी
  12. मुट्ठीभर धनिये के पत्ते, बारीक़ कटे हुए
  13. नमक स्वादानुसार
  14. सजावट के लिए
  15. 2-3 बड़े चम्मच तेल
  16. 1 इंच अदरक, बारीक़ और लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  17. 1 छोटा चम्मच जीरे के दाने
  18. 1/4 छोटा चम्मच हींग
  19. 2-3 कटी हुई लहसुन की कलियाँ
  20. आधी कटी हुई ताज़ी लाल मिर्च
  21. अलग से बाजु में परोसने के लिए सलाद

निर्देश

  1. टिम्बेल बनाने के लिए
  2. सबसे पहले अवन को 190 डि. से. पर गर्म कर लीजिये| 175 मिली. बेक करने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले कांच के दो कप को ¾ इतना ग्रीस कीजिये| अब कप के तल पर पार्चमेंट पेपर रख दीजिये और उसे भी ग्रीस कर लीजिये|
  3. एक पैन में बटर गर्म कर लीजिये| फिर उसमें प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दीजिये| 1 से 2 मिनट तक उसे भूनिये और फिर उसमें हरी मिर्च और गरम मसाला डाल दीजिये|
  4. इसे कुछ सेकंड्स के लिए भूनें और फिर उसमें रागी का रवा डालकर अच्छे से मिला लीजिये| अब पैन को गैस पर से उतार दीजिये|
  5. फिर उसमें पालक की प्यूरी, पनीर, ताजे धनिये के पत्ते, क्रीम, नमक और चीनी डाल दीजिये| सभी को अच्छे से मिला लीजिये और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दीजिये|
  6. अब अंडे को फेंट लीजिये और पालक के मिश्रण में डाल दीजिये|
  7. कांच के कप में चम्मच की मदद से पालक का मिश्रण डाल दीजिये, फिर एक बेकिंग प्लेट लीजिये, जो गहरी और बाजू से ऊँची हो, उसमें ये कप रख दीजिये|
  8. अब बेकिंग प्लेट में गर्म पानी डाल दीजिये, कांच के कप आधे डूबे इतना पानी होना चाहिए| फिर इसे 40-45 मिनट तक बेक कीजिये, जब तक की मिश्रण ठीक से तैयार ना जाये| (मिश्रण में टेस्टर डाल कर परख लीजिये, अगर मिश्रण टेस्टर को नहीं चिपक रहा है तो समझ लीजिये की मिश्रण तैयार है)
  9. अब तैयार मिश्रण एक थाली में उलटा दीजिये और कागज़ को निकाल दीजिये| फिर इसे तले हुए अदरक और लहसुन-मिर्च का तेल और सलाद से सजाकर, गरमा-गर्म परोसें|
  10. सजावट के लिए
  11. एक काफी छोटे पैन में तेल गर्म कीजिये| फिर उसमें अदरक डाल दीजिये और उसे कुरकुरा होने तक तलें| फिर उसे तेल से बाहर निकाल कर पेपर टॉवल पर रखें ताकि एक्स्ट्रा तेल रिस जाए।
  12. फिर उसी तेल में जीरे के दाने और हींग डाल दीजिये| फिर उसमें लहसुन डाल दीजिये और उसे सुनहरा होने तक तलें| अब पैन को गैस पर से उतार दीजिये और कटी हुई लाल मिर्च उसमें डाल दीजिये|

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर