होम / रेसपीज़ / CHATPATA MASALEDAAR MIX VEG PASTA WITH MACRONI

Photo of CHATPATA MASALEDAAR MIX VEG PASTA WITH MACRONI by Ekta Sharma at BetterButter
2432
6
0.0(2)
0

CHATPATA MASALEDAAR MIX VEG PASTA WITH MACRONI

Dec-27-2017
Ekta Sharma
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

CHATPATA MASALEDAAR MIX VEG PASTA WITH MACRONI रेसपी के बारे में

पास्ता और मैकरोनी अलग अलग खाया होगा आज मैने इसको साथ मे मिक्स सब्जी के साथ मिक्स मसालो के साथ बनाया है और सभी को बहुत अच्छा लगा।

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1 कप पास्ता
  2. 1 कप मैकरोनी
  3. 2-3 लाल टमाटर
  4. 1-2लाल वाली गाजर
  5. 1 कटी शिमला मिर्च
  6. 1/2 कप हरी मटर
  7. 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
  8. 1/4 टी स्पून मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पून चाट मसाला
  11. 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  12. 1 टेबल स्पून मैयोनीज
  13. 1 टेबल स्पून टोमैटो सौंस
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1/4 टी स्पून गरम मसाला
  16. 1 टेबल स्पून तेल
  17. 1 टेबल स्पून मोमफली
  18. 1/4 टी स्पून हींग
  19. 1/2 लेमन
  20. 1/2 टी स्पून जीरा
  21. 1/2

निर्देश

  1. पानी गरम करे और थोङा तेल डाले पानी उबलने पर पास्ता डाले अंदर साथ मे हरी कच्ची मटर भी डाल दे ताकि साथ मे उबल जाये
  2. थोङी देर बाद मैकरोनी डाले और साथ मे उबाले फिर छान कर थोङा पानी डालकर जाने ताकि अलग अलग रहे।
  3. एक पैन ले आॅयल डाले हींग और जीरा डाले
  4. मोमफली डाले और फ्राई करे।
  5. हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डाले और टमाटर की प्यूरी डाले।
  6. कटी शिमला मिर्च और लाल गाजर डाले और थोङा पका ले।
  7. नमक स्वादानुसार मिलायें।
  8. गरम मसाला पाउडर डाले और मिक्स करे।
  9. 1 टेबल स्पून मैयोनीज और टमाटर सौंस डाल कर मिलायें ।
  10. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करे।
  11. उबाल हुआ पास्ता, मैकरोनी मिलाये।
  12. काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डाले और मिलाये।
  13. कटी हरी धनिया डाले और मिक्स करे
  14. नींबू का रस डाले और मिला दे।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mani Kaur
Jan-03-2018
Mani Kaur   Jan-03-2018

Can I add some more veggies?

Sadhana Rao
Dec-27-2017
Sadhana Rao   Dec-27-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर