होम / रेसपीज़ / वेज मसाला ओट्स ब्रेड

Photo of Vege masala oats bread by Pratibha Singh at BetterButter
710
4
0.0(0)
0

वेज मसाला ओट्स ब्रेड

Jan-14-2018
Pratibha Singh
20 मिनट
तैयारी का समय
59 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

वेज मसाला ओट्स ब्रेड रेसपी के बारे में

बच्चो को ओट्स और सब्जी नही पसंद आप ऐसे बनाएं

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. २पैकेट मसाला ओट्स
  2. १/२ कप मिक्स वेज
  3. २चमचा शिमला मिर्च
  4. १छोटी प्याज
  5. मि्क्स हरब
  6. नमक
  7. चीली फ्लैक्स
  8. तेल
  9. २कप कार्न फ्लैक्स का चूरा
  10. १/१कप बेसन
  11. हरी धनिया
  12. १"अदरक
  13. १पमाटर

निर्देश

  1. १बडा चम्मच तेल गरम करें और उसमें प्याज और अदरक डालें
  2. उसे चलाये और २चमचा शिमला मिर्च डले
  3. १/२कप मिली जुली सब्जीयां डाले(मटर, कार्न ,बींस)
  4. १छोटा टमाटर डालकर मिलाएं और कवर करके सब्जी पकाये
  5. फिर चीली फ्लैक्स और मिक्स ह्रब डाले
  6. मिला कर १,कप पानी डालकर उबलने दे
  7. फिर धनिया और मसाला ओट्स डाले(आप अपनी पसंद का ले)
  8. ओट्स को मिलाये
  9. फिर उसे मिलाते हुए चलाती रहें
  10. पानी सूख जाने पर उसे प्लेट मे डाले
  11. फिर प्लेट मे जमा कर १,घंटे के लिए फ्रिज मे रखे
  12. १/२कप बेसन मे काली मिर्च और लाल मिर्च डखले
  13. नमट डालकर घोल बनाए पतला नही हो
  14. गांठे न रहे
  15. जमे ओट्स को फ्रिज से निकाल टर अपनी पसंद के टुकडे काटे
  16. एक पीस को घोल मे डिप करे और कार्न फ्लैक्स के चूरे मे लपेटे
  17. तेल मे डाल कर फ्राई करे
  18. दोनो तरफ सेंके
  19. लाल और कुरकुरा
  20. सभी को सेक ले
  21. वेजी मसाला ओट्स ब्रेड तैयार है टिफिन मे रखे
  22. या प्लेट मे दे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर