होम / रेसपीज़ / स्टीम्ड रोज बन्स

Photo of steamed rose buns by payal jain at BetterButter
1482
9
0.0(0)
0

स्टीम्ड रोज बन्स

Jan-24-2018
payal jain
90 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्टीम्ड रोज बन्स रेसपी के बारे में

चायनीज स्टीम्ड बन्स गुलाब के शेप में

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • चाइनीज
  • भाप से पकाना

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1 कप मैदा
  2. 1/2 कप गुनगुना दूध
  3. 1/4 टीस्पून इंस्टंट यीस्ट
  4. 1 टेबलस्पून चीनी
  5. 1/4 टीस्पून नमक
  6. 4-5 बूंद खाने वाला गुलाबी रंग

निर्देश

  1. एक प्याले में मैदा, यीस्ट, चीनी और नमक मिलाएं
  2. दूध डालकर नरम आटा गूंथे
  3. इस आटे को 10 मिनट तक अच्छे से मसल लें
  4. अब आटे में थोड़ा सा तेल लगाकर एक बाउल में रखें और ढककर गरम जगस पर 1 घंटे के लिये रख दें जिससे आटा फूलकर दुगुना हो जाएगा
  5. अब आटे को निकालकर रंग डालें और 3-4 मिनट तक मसल लें
  6. इसे 18 समान भागों में बाटकर लोई बना लें
  7. एक लोई लेकर थोड़ा सूखा मैदा छिड़के और पतला चपाती बेलें
  8. इस तरह से 6 चपाती बनाएं जिससे 2 गुलाब बनेंगे
  9. 6 चपाती बेलकर एक के उपर एक रखें जिस तरह फोटो में दिया है
  10. अब इसे रोल करें
  11. बीच से काट दें, रोज तैयार हो जाएंगे
  12. इस तरह से सारे गुलाब तैयार कर लें
  13. एक बेकिंग टिन में तेल लगाकर सारे बन्स को रख लें
  14. स्टीमर गरम करें और टीन को स्टीमर में रखकर 15 मिनट तक तेज आंच पर भांप में पकाएं
  15. निकालकर गरमा गरम सर्व करें
  16. अगर बन्स बच जाएं तो डब्बे में डालकर फ्रिज में रखें और जब सर्व करना हो 5 मिनट के लिये फिर से स्टीम करें और सर्व करें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर