होम / रेसपीज़ / स्वीट पोटेटो विद कॉलिफ्लॉवर चाट

Photo of Sweet potato with Cauliflower chat by Meenu Ahluwalia at BetterButter
728
6
0.0(0)
0

स्वीट पोटेटो विद कॉलिफ्लॉवर चाट

Feb-26-2018
Meenu Ahluwalia
30 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्वीट पोटेटो विद कॉलिफ्लॉवर चाट रेसपी के बारे में

स्वादिष्ट परफेक्ट किट्टी पार्टी रेसिपी

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • उत्तर प्रदेश
  • ग्रिल्लिंग
  • स्नैक्स
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 बडा बाउल फूल गोभी फ्लैट पीस मे कटी हुई
  2. 1 बडा बाउल शक्करकन्द उबली हुई गोल काटे
  3. कुछ अनार के दाने
  4. थोड़ा बटर
  5. एक नींबू का रस
  6. कुछ नींबू की स्लाईस
  7. कटा हरा धनिया
  8. मेरीनेड करने की सामग्री
  9. 4 चम्मच तेल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1चम्मच धनिया सौंफ पाउडर
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 1/2चम्मच चाट मसाला
  15. 1 चम्मच तन्दूरी मसाला
  16. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  17. 1 चम्मच भूना जीरा पाउडर

निर्देश

  1. सबसे पहले एक बडा बाउल लें , उसमें तेल ले औऱ मेरीनेड करने की सभी सामग्री को मिला ले।
  2. अब उस मेरीनेड मैं गोभी औऱ शक्करकन्द को अच्छे से मिलाएं , सभी पीस के ऊपर अच्छे से कोटिंग होनी चाहिए।
  3. अब इस बाउल को 20-25 मिनट के लिए अलग या ढककर फ्रिज मे रख दे।
  4. अब फ्रिज से निकालें ओर गैस पर एक नान स्टिक तवा गरम करें उस पर मक्खन डाल कर पहले गोभी को ग्रील करें ।
  5. गोभी को कुछ देर सिम गैस पर उलट पलट कर सेके ओर फिर फुल गैस पर क्रिस्प कर ले।
  6. अब तवे पर थोड़ा मक्खन डाल कर शक्करकन्द को भी ग्रिल कर ले।
  7. अब चाट मे नींबू का रस हरा धनिया मिलाएं
  8. अब चाट को नींबू की स्लाईस ओैर अनार के दाने से सजा कर परोसे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर