होम / रेसपीज़ / ढोकर दालना

Photo of Dhokar Dalna by sanghamitra chowdhury at BetterButter
7093
36
4.8(0)
0

ढोकर दालना

May-04-2016
sanghamitra chowdhury
40 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • पश्चिम बंगाल
  • जमाना (ठंडा)
  • सौटे
  • मुख्य डिश
  • वेगन

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप चना दाल
  2. 1 बड़ा आलू छिला और छोटे चौकोर आकार में कटा हुआ
  3. 1 तेजपत्ता
  4. 1/2 छोटा चम्मच हींग
  5. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  6. 2 छोटा चम्मच जीरा पावडर या पेस्ट
  7. 2 छोटा चम्मच अदरक पावडर या पेस्ट
  8. 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर या पेस्ट
  9. 1/2 छोटा चम्मच चीनी
  10. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पावडर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पावडर या पेस्ट
  13. 2 छोटा चम्मच घी
  14. राई का तेल

निर्देश

  1. चना दाल को रातभर या 3-4 घंटे तक भिगोकर रख दें।
  2. मिक्सर के एक डिब्बे में दाल का दरदरा और गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब एक कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म करें।
  3. इसमें दाल के पेस्ट को धीमी आंच पर चारों तरफ से कम से कम 10 मिनट तक फ्राय करें।
  4. फ्राय करते समय इसमें जीरा, अदरक, लाल मिर्च पावडर या इनके पेस्ट और चीनी डालें। नमक भी डाल दें।
  5. अब एक बड़ा प्लेट लें और उसे तेल से ग्रीस कर दें। दाल का तैयार पेस्ट इस प्लेट में रखें। ये गर्म ही रहे तभी इसे हाथ से दबा दें और प्लेट पर चारों तरफ समतल फैला दें, थोड़ा-सा उठा हुआ रहने दें।
  6. चाकू से इस पेस्ट के वर्गाकार या हीरे के आकार के टुकड़े काटें। फिर इन टुकड़ों को कड़क होने दें। जब ये कड़क हो जाएं तो धीरे-धीरे कटे टुकडे निकालें।
  7. नमक और हल्दी पावडर से दाल के इन केक्स और आलू को मैरनेट करें। इसके बाद इन्हें गर्म तेल में दोनों तरफ से सुनहरा भूरे रंग का होने तक फ्राय करें।
  8. फिर कढ़ाई लें उसमें ताजा तेल गर्म करें। फिर जीरा, हींग और तेज पत्ता डालकर 2 मिनट तक फ्राय करें। अब बाकि बचा जीरा, अदरक और लाल मिर्च पेस्ट और आधा कप पानी डालें और इन्हें भी अच्छे से तलें।
  9. इन्हें तब तक तलते रहें जब तक ये पानी ना छोड़ने लगें। फिर इनसें आलू और 2 कप पानी डालें।
  10. जब आलू उबलने लगें तो दाल के केक्स इनमें डाल दें। फिर मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
  11. अब इसमें गरम मसाला और घी डालें। 2-3 मिनट तक और पकाएं। फिर आंच बंद कर दें। पके चावल के साथ गर्मागर्म परोसने के लिए आपकी ढोकर दालना तैयार है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर