होम / रेसपीज़ / चाॅकलेट-बनाना स्मूथी ब्रेकफास्ट

Photo of Choclate-banana smoothie breakfast by Prati Alankar at BetterButter
721
7
0.0(0)
0

चाॅकलेट-बनाना स्मूथी ब्रेकफास्ट

May-24-2018
Prati Alankar
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चाॅकलेट-बनाना स्मूथी ब्रेकफास्ट रेसपी के बारे में

जल्दबाजी के काम के बीच कुछ ऐसा मिल जाएं , जो आप को फुल एनर्जी भी दे व ठण्डी बनाने मे भी आसान हो । तो चलिए बनाते है ठण्डी चॉकलेट-बनाना स्मूथी

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 1

  1. 1 गिलास दूध (ठण्डा)
  2. 2 फ्रिज मे रखे कैले
  3. 2 चम्मच कोकाआ पाऊडर
  4. 2 चम्मच चॉकलेट सिरप
  5. 8-10 बादाम
  6. 8-10 काजू
  7. कुछ अंगूर
  8. 1 सेव
  9. 1 कप बर्फ
  10. 1 चम्मच शहद(मीठा ज्यादा पसंद हो तो)

निर्देश

  1. सबसे पहले ठंडे कैलो को छिलकर छोटे टुकड़ो मे काट ले ।
  2. अब ठण्डे दूध व कैले को मिक्सी के जार मे डाले।
  3. इसमे चॉकलेट सिरप,कोकाआ पाउडर डाल मिक्सी मे 5 मिनट तक चलाए ।
  4. अब बर्फ के टुकडो को डाल फिर मिक्सी मे मिलाए ।
  5. स्मूदी को गिलास या कटोरा मे निकाले ।
  6. इसके ऊपर कटे हुए काजू,बादाम,फल डाले ।
  7. ऊपर से चॉकलेट सिरप और कोकोआ पाउडर से सजाएं ।
  8. तैयार ठण्डी ठण्डी स्मूदी परोसे।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर