होम / वीडियो / Hari mirch ka achar

1115
3
0.0(2)
0

Hari mirch ka achar

Mar-07-2018
महक पाचांल
15 मिनट
तैयारी का समय
2 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 250-ग्राम प की हरी मिर्च
  2. 34-नींबू
  3. 2-चम्मच नमक
  4. 1-हल्दी पाउडर
  5. 3-4 चम्मच सरसों का तेल
  6. 1-चम्मच अजवाइन
  7. 2-3 चम्मच ऑयल
  8. 2-शौप
  9. 2-3 चम्मच राई

निर्देश

  1. सामग्री-250-ग्राम हरी मिर्च पकी हुई, 2-बड़े चम्मच राई, 1-हल्दी पाउडर, 2-3-चम्मच नमक (स्वादानुसार),1-1/2-साबुत सौप,1-अजवाइन चम्मच, 2-3 चम्मच सरसों का तेल, 3-4-नींबू
  2. उसके बाद पैन मैं अजवाइन, राई, सौप, थोड़ा सा गरम कर लिया,
  3. उसके बाद उसको थोड़ा कूट लिया ,
  4. हरी मिर्च को धोकर साफ कर कर अच्छे से सुखा कर कुंडीमें कूट लिया
  5. कूटनेको एक बर्तन में निकाल लिया
  6. फिर उसमें नींबू का थोड़ा रस निकालकर बाकी रस बचा रहने दे उसके पीसकर कर मिर्च में डाल दें
  7. उसके बाद उसने हल्दी नमक और भुना कुटा मसाला मिला दे
  8. फिर सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा होने के बाद अचार में डाल दें
  9. उसको एक जार में भर दिया
  10. अचार रेडी हैं खाने के लिए दो-तीन दिन के बाद रोटी के साथ पराठे के साथ चावल के साथ

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Hema Mallik
Mar-07-2018
Hema Mallik   Mar-07-2018

Thanks for sharing this recipe.

Kiran Singh
Mar-07-2018
Kiran Singh   Mar-07-2018

Very tasty

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर