साड़ी पहनने के 5 अलग तरीके
साड़ी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो अगर वो अच्छे से नहीं बंधी हो तो उसकी सारी खूबसूरती ख़त्म हो जाती है। हर महिला चाहती है की वो हर पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखे जिसके लिए जरुरी है की हमें साड़ी को अच्छी तरह पहनना आता हो। तो आइये आज हम सीखेंगे साड़ी बांधने के कुछ अलग-अलग तरीके-
1) बंगाली साड़ी पहनना
यह साड़ी बंगाल की एक पारम्परिक साड़ी का स्टाइल है जो की पहनने में काफी आसान होता है। बंगाल की औरतें ख़ास अवसरों पर इस प्रकार की साड़ी पहनना पसन्द करती हैं। इस साड़ी में हल्के रंग की बॉडी होती है और गहरे लाल रंग का पाढ़, जो की सादगी से साड़ी की खूबसूरती को दर्शाता है। इस साड़ी में एक तरफ चौड़ा पाढ़ होता है और और दूसरी तरफ पतला।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
2) लहंगा साड़ी पहनना
अगर किसी शादी विवाह की बात हो तो लहंगा सबकी पहली पसंद होती है लेकिन अगर थोड़ा अलग पहनना चाहतें हैं तो हम एक साड़ी को भी लहंगा स्टाइल में पहन सकते हैं। किसी भी वर्क वाली साड़ी को आप लेहंगा बना सकते हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
3) महारास्ट्रियन साड़ी
यह स्टाइल बाकि सारी साड़ियों से अलग है। यह एक बहुत ही लम्बी सारी होती है जिसमें पेटीकोट पहनने की जरुरत नहीं होती है। यह साड़ी आपको भीड़ से अलग बनाएगा, इसके साथ नाक की नथ बहुत जचती है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
4) बटरफ्लाई साड़ी
यह आजकल पहनने जाने वाली सबसे आम और प्रचलित साड़ी है इस प्रकार की साड़ी को आमतौर पर बॉलीवुड स्टाइल की साड़ी भी कहा जाता है। इस साड़ी की ख़ास बात यह है कि यह ब्लाउज की खूबसूरती को दर्शाती है, इसका पल्लू बहुत पतला होता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
5) राजरानी साड़ी
अगर आप किसी ख़ास कार्यक्रम पर जा रहे हैं तो अपने अलमारी से एक सिल्क की या भरी नेट की साड़ी निकालिये और उसे इस अंदाज में पहनिए की आप रानी की तरह लगें। यह एक प्रकार की गुजराती साड़ी है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
ऊपर बताये गए वीडियोस की सहायता से साड़ी पहने और तारीफें बटोरे। अगर आप भी साड़ी पहनने के कोई अलग स्टाइल को जानते हैं तो प्लीज हमारे साथ शेयर करें।
चित्र श्रोत : Imagebazar, pinterest, sareez, mruga, southindia fashion, youtube.
वीडियो श्रोत: vguru fashion, meri saheli, Fit & Fashion, jila hub, new look.