Photo of Paneer pasanda by Ruchi Srivastava at BetterButter
4739
18
0.0(1)
0

Paneer pasanda

May-06-2017
Ruchi Srivastava
20 મિનિટ
તૈયારી નો સમય
30 મિનિટ
રાંધવાનો સમય
6 લોકો
પીરસો
સૂચનાઓ વાંચો પાછળથી સેવ કરવું

રેસીપી ટૈગ

  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • उत्तर प्रदेश
  • धीमी आंच पर उबालना
  • भूनना
  • तलना
  • सौटे
  • मुख्य डिश
  • वेगन

સામગ્રી સર્વિંગ: 6

  1. मसाले की सामग्री
  2. 2 बडे प्याज
  3. 1/2 कप काजू
  4. 2 टमाटर
  5. 1/2 कप दही
  6. 1/2 कप फ्रेश क्रीम
  7. 1/2 टी स्पून हल्दी
  8. 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टी स्पून गरम मसाला
  10. 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  11. एक चम्मच कसूरी मेथी
  12. 1 बडा चम्मच तेल
  13. 2 बडे चम्मच मक्खन
  14. 1 कप दूध
  15. नमक स्वाद के अनुसार
  16. पनीर मे भरने के लिए सामग्री
  17. 250 ग्राम पनीर
  18. 3-4 बडे चम्मच धनिया और पुदीने की चटनी
  19. 1 बडा चम्मच घिसा हुआ पनीर
  20. 3-4 बडे चम्मच काॅर्नफ्लोर
  21. तलने के लिए तेल

સૂચનાઓ

  1. पनीर को काट कर रख दे
  2. चटनी में पनीर मिला कर तैयार कर ले
  3. पनीर की एक परत पर तैयार चटनी को लगाएं, और दूसरी पनीर को ऊपर से रख दे
  4. काॅर्नफ्लोर का घोल बनाएं
  5. तैयार पनीर को घोल में डाल कर छान लें
  6. कढाई में तेल और मक्खन गर्म करें और प्याज और काजू का फाइन पेस्ट बना कर उसमें डाले
  7. जब प्याज का रंग बदलने लगे उसमें टमाटर प्यूरी डाल दे और थोडी देर पकाएं
  8. थोडी देर बाद दही डाल दे
  9. थोडी देर बाद सारे सूखे मसाले और नमक डाल कर तेल छोडने तक पकाएं
  10. जब तेल बाहर आने लगे एक कप दूध डालकर थोडी देर पकाने के बाद कसूरी मेथी और धनिया पत्ती डाल कर चलाएं
  11. अब क्रीम और पनीर डाल कर गैस बंद कर दें और थोडी देर रख दे ,और फिर सर्व करें

સમીક્ષાઓ (1)  

તમે આ રેસીપીને કેવી રીતે રેટ કરશો? કૃપા કરીને તમારી રિવ્યૂ સબમિટ કરતા પહેલા સ્ટાર રેટિંગ દાખલ કરો.

रिव्यु સબમિટ કરો
Sheetal Sharma
May-22-2017
Sheetal Sharma   May-22-2017

Lovely paneer dish!

સમાન વાનગીઓ

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
શેર