होम / रेसपीज़ / मॉनस्टर शेक

Photo of Monster shake by Prati Alankar at BetterButter
808
4
0.0(0)
0

मॉनस्टर शेक

May-30-2018
Prati Alankar
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मॉनस्टर शेक रेसपी के बारे में

मोनस्टर शेक बच्चो के लिए बहुत मनमोहक व रोचक शेक हैं , तो चलिए बनाते है मोनस्टर शेक।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • अमेरिकी
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 10 से 12 कुकीज
  2. 1,1/2 गिलास दूध
  3. 2 चम्मच चीनी
  4. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  5. 1 कटोरी वनीला आइसक्रीम
  6. एक चम्मच जैम
  7. 4 चम्मच चाॅकलेट सिरप

निर्देश

  1. सबसे पहले ठण्डे दूध को और वनीला एसेंस, चीनी,6 कुकीज को मिक्सी मे मिक्स करे ।
  2. इन सब के अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद वनीला आइसक्रीम डाल फिर मिक्सी मे मिक्स करे ।
  3. इस शेक को फ्रीजर मे रख दे ।
  4. अब दो कुकीज ले चॉकलेट सिरप मे डुबो कर फ्रीजर मे 5 मिनट रखे ।
  5. अब जिस गिलास मे शेक सर्व करना है उस गिलास के बाहर ऊपर जैम लगाए ।
  6. अब बची हुई कुकीज का चूरा कर ले और जैम लगे गिलास पर लगाए ।
  7. अब शेक को फ्रीजर से निकाल कुकीज लगे गिलास मे डाले ।
  8. अब चाकलेट लगी कुकीज को फ्रीजर से निकाल आइसक्रीम से आँखे बना कर शेक के ऊपर रख कर सर्व करे ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर