होम / रेसपीज़ / आम पन्ना चुस्की/पॉप्सिकल्स

Photo of Aam panna chuski/popsicles by Lata Lala at BetterButter
542
4
0.0(0)
0

आम पन्ना चुस्की/पॉप्सिकल्स

Jun-02-2018
Lata Lala
300 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

आम पन्ना चुस्की/पॉप्सिकल्स रेसपी के बारे में

गर्मियों मे राहत देने वाली सबसे अच्छी बात आम का आगमन होता है। कच्ची कैरी का पन्ना सबको बहुत प्रिय होता है। इसकी चुस्की बनाए व गर्मियों का लुत्फ उठाएं।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • ब्लेंडिंग
  • भाप से पकाना
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 2 कच्ची कैरी का गुदा
  2. गुड़ स्वाद अनुसार
  3. भुना हुआ जीरा 1/2 चम्मच
  4. नमक 1/4 चम्मच
  5. कुछ पुदीना पत्ती
  6. अनार के दाने 1/4 कप
  7. पॉप्सिकल मोल्ड 3

निर्देश

  1. एक प्रेशर कुकर मे आधा गिलास पानी डालकर कच्ची कैरी को छिलके के साथ उबाले
  2. 3 से 4 सीटी लगाकर गैस बंद करें
  3. ठंडा होने पर कैरी का छिलका व बीज फेंक दें
  4. पानी जिसमे कैरी उबाली है रख कर ठंडा करें
  5. अब मिक्सी मे कैरी के गूदे के साथ बाकी लिखी हुई सामग्री को मिलाएं व घुमा कर तैयार कर लें
  6. जरूरत अनुसार पहले से रखा पानी मिलाएं
  7. पोपसिकल्स मोल्ड मे नीचे अनार के दाने व पुदीने के कुछ पत्ते हाथ से तोड़कर नीचे की ओर डालें
  8. इस के ऊपर तैयार कैरी वाला मिश्रण डालें
  9. पॉप्सिकल्स का ढक्कन लगाकर फ्रीजर मे 5 घंटे जमने दे
  10. पॉप्सिकल्स को फ्रीज़र से निकालकर नल के पानी के नीचे कुछ सेकण्ड रखें
  11. आसानी से चुस्की/पोपसिकल्स बाहर निकल आएगी
  12. ठंडी चुस्की का आनन्द उठाएं

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर