होम / रेसपीज़ / Eggless nutella icecream cake

Photo of Eggless nutella icecream cake by Cook With at BetterButter
1664
2
4.0(0)
0

Eggless nutella icecream cake

Jun-09-2018
Cook With
300 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • इटालियन
  • बेकिंग
  • जमाना (ठंडा)

सामग्री सर्विंग: 8

  1. केक के लिये - 1 कप मैदा
  2. 1 चम्मच कॉको पाउडर
  3. ⅛ चम्मच नमक
  4. ½ चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. ½ कप चीनी पिसी हुई
  6. 2 चम्मच मक्खन
  7. ¼ कप उबला पानी
  8. ¼ चम्मच कॉफी पाउडर
  9. ½ चम्मच सफेद सिरका
  10. आईसक्रीम के लिए -
  11. 200 मिली वनीला आईसक्रीम
  12. 1 कप विहप्ड क्रीम
  13. 30 ग्राम कन्डेंसड मिल्क
  14. ¼ कप न्यूटेला
  15. 7 - 8 ओरियो बिस्किट

निर्देश

  1. सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कॉको पाउडर, चीनी, बेकिंग पाउडर, नमक को छान ले |
  2. एक बाउल में ¼ कप उबलता पानी, कॉफी पाउडर डाले और मिलाए |
  3. अब मक्खन, सफेद सिरका डाले और मिलाए |
  4. अब कॉफी का पानी, मक्खन सिरके का पेस्ट केक की सूखी सामग्री में डालकर अच्छे से मिलाए ताकि कोई गांठ नही बने |
  5. अब केक के मोल्ड को मक्खन से ग्रीस करे तथा केक का मिश्रण मोल्ड में डालकर मोल्ड को हल्का थपथपा दे ताकि केक का मिश्रण सैट हो जाए |
  6. अब 180° पर प्री-हीट किये ओवन में केक को 35 मिनट के लिए बेक करे |
  7. दूसरी तरफ आईसक्रीम केक के लिये एक बाउल में क्रीम डालकर 2 मिनट फेंट ले |
  8. अब कन्डेंसड मिल्क, न्यूटेला डालकर 3 - 4 मिनट फेंट लें और पाइपिंग बैग में भरकर फ्रीजर में रखे |
  9. केक को बिल्कुल ठंडा होने दे और अब 3 भाग में केक को काट ले |
  10. केक के प्रत्येक भाग पर तैयार की हुई न्यूटेला, वैनिला आईसक्रीम फैलाए और केक के पीस को एक दूसरे के उपर रखे |
  11. केक को अच्छे से सैट होने के लिए 3 - 4 घंटे फ्रीजर में रखे |
  12. जब केक सैट हो जाए तो न्यूटेला और कन्डेंसड की तैयार की हुई क्रीम से केक की आइसिंग करे तथा ओरियों बिस्कुट से सजाए |

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर