होम / रेसपीज़ / ड्राई फ्रूट चिक्की वाली इंस्टैंट आइसक्रीम विद स्ट्रॉबेरी सॉस

Photo of Dry fruit chikki wali instant icecream with strawberry sauce by Archana Srivastav at BetterButter
532
1
0.0(0)
0

ड्राई फ्रूट चिक्की वाली इंस्टैंट आइसक्रीम विद स्ट्रॉबेरी सॉस

Jun-10-2018
Archana Srivastav
60 मिनट
तैयारी का समय
2 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ड्राई फ्रूट चिक्की वाली इंस्टैंट आइसक्रीम विद स्ट्रॉबेरी सॉस रेसपी के बारे में

फटाफट बनने वाली , फलों के स्वाद से भरपूर , मजेदार ड्राई फ्रूट चिक्की वाली ठंडी ठंडी आइसक्रीम , स्ट्रॉबेरी सॉस के साथ

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • जमाना (ठंडा)
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. दो कप ठंडी जमी हुई व्हिप क्रीम
  2. एक कप कंडेंस मिल्क
  3. 1 टीस्पून वैनिला एसेंस
  4. एक कप मनचाहे फल कटे हुए , जैसे स्ट्रॉबेरी , कीवी व मैंगो
  5. चिक्की बनाने के लिए
  6. 1/4 कप चीनी
  7. 2 बड़े चम्मच कटे हुए ड्राई फ्रूट
  8. 1 चम्मच देसी घी ग्रीस करने के लिए
  9. स्ट्रॉबेरी सॉस के लिए
  10. एक कप कटी हुई स्ट्रॉबेरी
  11. एक कप पानी
  12. 1/4 कप चीनी

निर्देश

  1. एक पैन में धीमी आंच पर कटे हुए ड्राई फ्रूट बादाम काजू पिस्ता को अच्छी तरह भून लें
  2. एक पैन में चीनी को धीमी आंच पर पिघला लें चीनी के पिघलते ही इसमें सभी ड्राई फ्रूट मिलाकर ग्रीस किए हुए चकले पर निकाल ले
  3. बेलन से बेल कर टुकड़ों में काट लें , ठंडा होने के लिए रख दें
  4. एक ठंडे बर्तन में व्हिप क्रीम को अच्छी तरह फेंट लें
  5. इसमें कंडेंस मिल्क और कटे हुए मनचाहे फल मिला ले
  6. आइसक्रीम जमाने वाले बर्तन में नीचे चिक्की लगाएं
  7. उसके ऊपर आइसक्रीम का मिश्रण डालें
  8. क्लिंग फॉइल से कवर करके 2 घंटे के लिए फ्रीजर में जमने के लिए रख दें
  9. एक कप पानी में कटी हुई स्ट्रॉबेरी डालकर अच्छी तरह पका लें , पानी जब एक चौथाई रह जाए तब ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लैंड कर ले
  10. अब चीनी डालकर अच्छी तरह चीनी गलने तक पका लें
  11. ठंडा करने के लिए रख दें , स्ट्रॉबेरी सॉस तैयार है
  12. तैयार आइसक्रीम को स्ट्रॉबेरी सॉस के साथ परोसें
  13. सजाने के लिए मनचाहे फलों का प्रयोग करें , और सिल्वर बॉल्स से सजाकर सर्व करें
  14. ठंडी ठंडी चिक्की वाली आइसक्रीम

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर