गेट्टे और पनीर के कबाब | Gatte aur Paneer ke Kebab Recipe in Hindi
Video for key ingredients
Homemade Mayonnaise
About Gatte aur Paneer ke Kebab Recipe in Hindi
गेट्टे और पनीर के कबाब एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसका अनूठा स्वाद ही इसे अन्य खानो से अनोखा बनाता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसकी तैयारी में केवल 20 मिनट मिनट का समय लगता है और इसे पकाने में 20 मिनट का समय लगता है। बेटर बटर में आपको गेट्टे और पनीर के कबाब इन हिंदी में इसे बनाने की सरल विधि मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप कभी भी बहुत ही आसानी से इसे बना सकते है। Ranveer Brar की गेट्टे और पनीर के कबाब को आप डाउनलोड कर सकते हैं जो 4 लोगों को सर्व करने के लिए पर्याप्त है। अब जब भी आपके घर में कोई पार्टी हो तो इस रेसिपी को अवश्य बनाये और अपने मेहमानों को खिलाये।
गेट्टे और पनीर के कबाब बनाने की सामग्री ( Gatte aur Paneer ke Kebab Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
- 200 ग्राम पनीर ,कसा हुआ।
- नमक स्वाद के लिए।
- 1 स्लाइस व्हाइट ब्रेड, चूरा (सफेद भाग)
- & # XBD; चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट।
- 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च ,कटा हुआ।
- 1 छोटा चम्मच जीरा दाना ,भुना हुआ।
- 2 बड़े चम्मच गट्टे की सब्जी, मसला हुआ।
- 30 ग्राम (2 बड़ा चम्मच) डॉ. ओएटकर फनफूड्स वेज मेयोनेज़।
- 1-2 टुकड़े चारकोल।
- 2 छोटे चम्मच देसी घी।
- 2 छोटा चम्मच रिफाइंड तेल।
- 1 बङा चम्मच डॉ. ओटकर फनफूड तंदूरी मेयोनेज़।
6 Best Recipe Collections
समान रेसिपीज
Featured Recipes
Featured Recipes
6 Best Recipe Collections