होम / रेसपीज़ / मलाई केक इडली कुकर में

Photo of Malai cake idli cooker mai by Sakshi Goswami at BetterButter
2598
11
0.0(0)
0

मलाई केक इडली कुकर में

Jul-04-2018
Sakshi Goswami
8 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मलाई केक इडली कुकर में रेसपी के बारे में

बहुत कम सामग्री से बन जाने वाला ये केक बहुत सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनता है ।आप कभी भी ये केक बना सकते है।अचानक कोई मेहमान आ जाये तो फटाफट ये केक बनाये और तारीफ पाए।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १ कप मैदा
  2. १/२ कप ताजी मलाई
  3. १/२ कप मिल्क पाउडर
  4. १/२ कप पीसी चीनी
  5. १/२ चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. १/२ चम्मच मीठा सोडा
  7. १ चम्मच दही
  8. १चम्मच नींबू रस
  9. १ चम्मच वनीला एसेंस
  10. सूखे मेवे या टूटी फ्रूटी
  11. १/२ चम्मच घी
  12. २ चम्मच गुनगुना दूध

निर्देश

  1. सबसे पहले मैदा मिल्क पाउडर बेकिंग पाउडर और मीठा सोडा को दो बार छान लें।
  2. अब मलाई में दही और पीसी चीनी मिल ले।
  3. मैदे में सूखे मेवे या टूटी फ्रूटी डाल दे।
  4. अब मलाई वाला मिश्रण मैदे में धीरे धीरे मिलाये।
  5. अब एक दो चम्मच गुनगुना दूध डाल दे।
  6. जब मिश्रण पकोड़ी के घोल जैसा हो जाये तब इसमे एसेंस व नीम्बू रस डाल दे।
  7. अब इडली कुकर को सिम गैस पर चढ़ा दे।
  8. ढोकले के सांचे को घी से ग्रीस करे थोड़ा मैदा छिड़के फिर घोल डाले।
  9. अब सिम गैस पर ३५ मिनट तक केक पकने दे।
  10. फिर चाकू से देखे पक गया तो ठीक वर्ना ५ मिनट और पका ले।
  11. अब एक दम ठंडा होने पर बाहर निकाले तैयार है आपका केक
  12. चाहे तो अपने हिसाब से सजा ले और फिर खाये और खिलाये।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर