होम / रेसपीज़ / डबल स्टफ्ड स्वीट चीला केक

Photo of Double Stuffed Sweet Chila Cake by Sneha Jha at BetterButter
1125
2
0.0(0)
0

डबल स्टफ्ड स्वीट चीला केक

Jul-08-2018
Sneha Jha
15 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

डबल स्टफ्ड स्वीट चीला केक रेसपी के बारे में

यह मेरी खुद की रचना है,ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है खाने में।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • शैलो फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. चीला के घोल के लिए:-
  2. 1 कप गेहूं का आटा
  3. 2 चम्मच सूजी
  4. 2 चम्मच चावल का आटा
  5. 4 चम्मच चीनी
  6. 2 कुटी हुई इलाइची
  7. दूध आवश्यकतानुसार
  8. भरावन के लिए:-
  9. 4 चम्मच खोया
  10. कुछ ड्राइफ्रूट्स
  11. 2 चम्मच किसा हुआ नारियल
  12. सजावट के लिए:-
  13. 3 चम्मच कटे हुए अंगूर
  14. 2 चम्मच होम-मेड चॉकलेट सॉस
  15. 4 चम्मच कस्टर्ड
  16. कुछ टूटी-फ्रूटी
  17. तेल सेकने के लिए

निर्देश

  1. एक बर्तन में चीला घोल बनाने की सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाकर घोल तैयार करलें।
  2. तवा गरम करें, एक चम्मच तेल डालकर घोल डालें और समानता से फैलाएं।
  3. जब चीला में बुलबुला बनने लगे तब उसके ऊपर खोया,ड्राइफ्रूट्स और किसा हुआ नारियल डाल दें और उपर से अच्छी तरह फिर से घोल डालकर 1 मिनट तक पकाएं और किनारों से चिला को उठाते हुए भरावन को बंद करदें।
  4. ऐसा करने से चीला का आकार गोल बन जायेगा।
  5. अब सावधानी से बिना भरावन बाहर निकले चीला को पलटकर दूसरी तरफ भी तेल डालकर अच्छी तरह सेक लें।
  6. तवे से उतारकर ठंडा होने दें।
  7. अंगूर,चॉकलेट सॉस,कस्टर्ड और टूटी-फ्रूटी से सजाकर मनचाहे आकार में काटकर परोसें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर