Photo of Jalebi by Kanchan Talreja at BetterButter
1575
10
5.0(1)
0

Jalebi

Jul-16-2018
Kanchan Talreja
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • होली
  • वेज
  • सामान्य
  • तलना
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. बैटर बनाने की सामग्री :
  2. 1 कप मैदा
  3. 4 बड़े चम्मच उड़द दाल पाउडर छाना हुआ
  4. 2 बड़े चम्मच घी
  5. 1 + 1/2 चम्मच ईनो
  6. 3/4 कप पानी
  7. चाशनी बनाने की सामग्री :
  8. 500 ग्राम चीनी
  9. पानी 1 कप से थोड़ा ज्यादा
  10. केसरी फूड कलर 2 चुटकी
  11. 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  12. 1 चुटकी केसर
  13. तलने के लिए तेल
  14. सजाने के लिए थोड़ी गुलाब की पत्तियां और पतले पतले कटे हुए पिस्ता

निर्देश

  1. एक पैन में चाशनी वाली सामग्री डाले और गैस पर बॉईल करने के लिए रख दें साथ में जलेबी के बैटर के लिए सब सामग्री मिक्स कर ले
  2. अब बैटर को सॉस के बोतल में या तोह पाइपिंग बैग में भर ले
  3. एक पैन में जलेबी तलने के लिए तेल गरम कर ले
  4. चाशनी को 4 - 5 बॉईल आने के बाद गैस बंद कर ले
  5. तेल गरम होने के बाद आंच को माध्यम कर दे और सॉस बोतल को धभाके जलेबी का आकार देके तेल में डाले जितनी पैन में जलेबियाँ आ सके
  6. जलेबियों को चमते की मदत से उलट पलट कर सुनहरी होने तक तले
  7. और निकालके सीधा चाशनी में 2 मिनिट के लिए डुबोये
  8. और एक प्लेट में निकले
  9. ऐसे सबी जलेबियाँ तैयार करें
  10. गुलाब की पत्तियां और कटे हुए पिस्तो से सजाएं
  11. बाहर से क्रिस्पी अंदर से जूसी जलेबियों का मज़ा ले

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Lata Lala
Jul-16-2018
Lata Lala   Jul-16-2018

बहुत अछी लग रही है :yum::yum:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर