होम / रेसपीज़ / चेगोड़ी या रिंग मुरुक्कु

Photo of Chegodi ya ring muruku by Swapna Sunil at BetterButter
1317
5
0.0(0)
0

चेगोड़ी या रिंग मुरुक्कु

Jul-20-2018
Swapna Sunil
20 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चेगोड़ी या रिंग मुरुक्कु रेसपी के बारे में

बाजार जैसी चेगोड़ी घर पर बनाना बहुत ही आसान हैं । केवल तीन से चार सामाग्री से आसानी से बनाई जा सकती हैं। यह बच्चों को बहुत ही पसंद आती है और लगभग 15 से 20 दिन तक कुरकुरी रहती है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • दक्षिण भारतीय
  • उबलना
  • ठंडा करना
  • तलना
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 100 ग्राम मैदा
  2. 50 ग्राम चावल का आटा
  3. 1 बड़ा चम्मच मक्खन या डालडा
  4. 1 टेबल स्पून : अजवाइन
  5. 1/2 चम्मच : लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच : हल्दी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 125 मिली : पानी
  9. तलने के लिए तेल

निर्देश

  1. एक कड़ाई रख कर उसमें 125 मिली पानी डालकर उबाल लीजिए
  2. पानी में हल्के से उबाल आने पर मक्खन, नमक, लाल मिर्च ,हल्दी और अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
  3. अब इसमें मैदा और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए।
  4. मैदा और चावल का आटा अच्छी तरह मिल जाने पर आंच को बंद कर लीजिए और इस मिश्रण को एक बड़े प्लेट में निकाल लीजिए
  5. हल्के से ठंडा होने पर इसे हथेली से गूंथ कर नरम आटा गूंद लीजिए ,बिना कोई पानी इस्तेमाल किए।
  6. गूंदी हुई आटे में से एक बड़ी लोईया तोड़कर इसे स्टार नॉज़ल लगाई हुई चकली मशीन में भर लीजिए ।
  7. और चकली की मशीन को दबाते हुए लंबी तार निकाल लीजिए
  8. आप एक कोने को मोड़कर छोटी अंगूठी की तरह बना कर किनारे दबाकर जोडिये।
  9. अब इस चेगोड़ी को तोड़ लीजिए और तार से अलग कर लीजिए
  10. इसी प्रकार सारी छह गोली बनाकर एक प्लेट में या फिर फाइल पर रक लीजिये।
  11. अब एक कड़ाई में तलने के लिए तेल गर्म कर लीजिए
  12. तेल गर्म होने पर बनाई चेगोड़ी को डालकर सुनहरा होने तक तल लीजिए
  13. चेगोड़ी सुनहरा होने पर निकाल कर प्लेट में रख लीजिए
  14. इसी प्रकार सारी चेगोड़ी को सुनहरा होने तक तल लीजिए।
  15. अपनी शाम की चाय के साथ इस का आनंद लीजिए। कुरकुरे और बहुत ही स्वादिष्ट , बाज़ार जैसी चेगोड़ी अब तैयार है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर