होम / रेसपीज़ / अब तंदूरी रोटी को बनायें ब्रेड टोस्टर मे

Photo of Ab tanduri roti ko banayen bred toster me by Nidhi Seth at BetterButter
615
0
0.0(0)
0

अब तंदूरी रोटी को बनायें ब्रेड टोस्टर मे

Jul-23-2018
Nidhi Seth
60 मिनट
तैयारी का समय
3 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

अब तंदूरी रोटी को बनायें ब्रेड टोस्टर मे रेसपी के बारे में

पारम्परिक तरीके से बनने वाली तंदूरी रोटी को बनाये ब्रेड टोस्टर में इनसे बनाने में समय की बचत भी होती है और अचानक आये मेहमान को हम आराम से बिना झुंझे तंदूरी रोटी खिला सकते है। आप यह रेसिपी जरूर ट्राय करें, उम्मीद है आपको भी यह तरीका बेहद पसंद् आयेगा

रेसपी टैग

  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. २ कप गेहूं का आंटा
  2. १/४ कप मैदा
  3. २ बड़ा चम्मच घी
  4. ३ बड़ा चम्मच दही
  5. १ छोटा चम्मच शक्कर पाउडर
  6. नमक स्वादनुदार
  7. जरूरत के अनुसार पानी

निर्देश

  1. २ कप गेहूं का आंटा, १/४ कप मैदा
  2. १ छोटा चम्मच शक्कर पाउडर,नमक स्वादानुसार
  3. २ बड़ा चम्मच घी, ३ बड़ा चम्मच दही
  4. अच्छी तरह मिलॉये
  5. पानी डालें, नरम आंटा गुंथे
  6. ढक कर १ घन्टे के लिए रक्खे
  7. छोटा लोइ तोड़कर रोटी से थोड़ा मोटा अपने मन चाहे आकार में बेले
  8. हल्के गरम तवे पर सेंके
  9. दोनों तरफ हल्का गुलाबी निशान पड़ने तक सेंक ले
  10. तवे से उतार लें
  11. अब तैयार रोटी को मीडियम टेम्प्रेचर में गरम टोस्टर में डालें
  12. रोटी के फूलने तक रुकें
  13. रोटी फूलने पर टोस्टर से निकाल लें
  14. घी लगाएं
  15. गरमा गरम परोसें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर