Photo of Bread dhokla by Neha Mangalani at BetterButter
486
4
0.0(1)
0

Bread dhokla

Jul-24-2018
Neha Mangalani
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • भाप से पकाना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. ब्रेड का चूरा एक कप
  2. सूजी एक चौथाई कप
  3. दही आधा कप
  4. बेसन 2 बड़े चम्मच
  5. हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
  6. शक्कर 1 छोटा चम्मच
  7. नमक स्वादानुसार
  8. हल्दी एक चौथाई छोटा चम्मच
  9. इनो 1 छोटा चम्मच
  10. पानी आवश्यकतानुसार
  11. तड़के के लिए तेल एक छोटा चम्मच
  12. राई एक छोटा चम्मच
  13. करी पत्ता ८-१०
  14. हरी मिर्च 2

निर्देश

  1. ब्रेड का चूरा सूजी बेसन और दही एक साथ मिला लें
  2. इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर घोल तैयार कर लें
  3. तैयार घोल को ५-१०मिनट छोड़ दे
  4. अब इसमें नमक हल्दी अदरक हरीमिर्च पेस्ट व शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला लें
  5. अब इसमें ईनो मिला लें
  6. तैयार घोल को तेल लगी प्लेट में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए भाप मे पकाये
  7. 15 मिनट में छुरी डालकर देखें ढोकला पक्का है या नहीं अगर ना पका हो तो और 5 मिनट के लिए पकाएं
  8. पक जाने पर गैस बंद कर दें इसे ठंडा होने दें
  9. तड़के के लिए तेल गर्म करें इसमें राई हरी मिर्च और करी पत्ता डाल दे
  10. इस तड़के को ढोकले पर अच्छी तरह फैला दें
  11. ब्रेड का ढोकला तैयार है ऐसे मनचाहे सॉस चटनी के साथ परोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sana Tungekar
Jul-25-2018
Sana Tungekar   Jul-25-2018

Like the idea!:thumbsup:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर