होम / रेसपीज़ / प्रोटीन से भरे अप्पे पैन मे बने कोफ्ता करी

Photo of Protin se bhare appe pan me bane kofta kari by Mamta Shahu at BetterButter
245
2
0.0(0)
0

प्रोटीन से भरे अप्पे पैन मे बने कोफ्ता करी

Jul-28-2018
Mamta Shahu
15 मिनट
तैयारी का समय
12 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

प्रोटीन से भरे अप्पे पैन मे बने कोफ्ता करी रेसपी के बारे में

यह मेरी रचनात्मक रेसिपी है।यह कोफ्ते बिना प्याज लहसुन के बने है और इसमे तेल भी बहुत ही कम मात्रा मे यूज़ हुआ है और यह सोयाबीन पनीर और मिक्स वेजीटेबल से बना है इस लिए बहुत ही पौष्टिक है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • फ्यूज़न
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1/3कप सोयाबीन का चूरा भीगा हुआ
  2. 1/3कप पनीर कद्दू कस किया हुआ
  3. 1/4छोटा पत्ता गोभी कद्दू कस की हुई
  4. 1/4कप गाजर कद्दू कस की हुई
  5. 1आलू उबला हुआ (छोटा )
  6. 2टेबल स्पून (ड्राई रोस्ट किया हुआ)
  7. 1+1/2टेबल चम्मच हरी धनिया बारीक कटी
  8. 2टमाटर
  9. 1हरी मिर्च (स्वाद अनुसार )
  10. 1/2"अदरक का टुकड़ा
  11. 1/2छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  12. 6-7काजू के टुकड़े
  13. 5-6 कड़ी पत्ता
  14. 1+1/2छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1+1/2छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  16. 1/2+1/4छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1छोटा चम्मच गरम मासाला
  18. 1छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  19. 1छोटा चम्मच जीरा
  20. 1/2छोटा चम्मच चाट मसाला
  21. नमक स्वाद अनुसार
  22. 1+1/2 टेबल स्पून तेल

निर्देश

  1. भीगे हुए सोयाबीन के चूरे को निचोड कर बाउल मे डाल दे साथ ही मे पत्ता गोभी, गाजर ,उबला आलू ,हरी धनिया ,बेसन, नमक ,1/4छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/4छोटा चम्मच हल्दी, 1/2छोटा चम्मच धनिया पाउडर ,1/4छोटा चम्मच गरम मासाला, 1/2छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट और नमक डाले
  2. मिक्स करे।
  3. एक बाउल मे पनीर, 1/4छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2छोटा चम्मच चाट मसाला और1/2टेबल स्पून हरी धनिया डाले।
  4. मिक्स करे
  5. पनीर कि छोटी छोटी 6 गोलिया बना ले।
  6. बेअब सोयाबीन वेजीटेबल मिक्सचर को भी 6 भागो मे बाट ले।और एक भाग ले हथेली पर रख कर चपटा करे कटोरी सी बना ले
  7. पनीर की गोली को रखे।
  8. और उपर कि ओर उठाते हुए बंद करे और गोल कर ले
  9. इसी तरह सभी को बना ले ।
  10. अब अप्पे पैन गरम करे 2-2 बूँद तेल डाले और कोफ्तो को रख कर सेके।2मिनट धीमी आंच पर ।
  11. और फिर 1-2तेल डाल कर कोफ्तो को पलट दे।और इसी तरह पलट पलट कर कोफ्तो को 7-8 मिनट सेके धीमी आंच पर। जब तकच कोफ्ते सेकते है तब तक हम ग्रेवी बनाते है और साध साथ मे कोफ्तो को भी पलटे रहेगे।
  12. ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर 1/2" अदरक ,हरी मिर्च ,काजू को मिक्सर में डाल कर पीसेगे
  13. पेस्ट तैयार है।
  14. कडाही 1 तेल डाले गरम करें और जीरा डाले तडकने दे
  15. कडी पत्ता और बचे हुये सारे मसाले डाले 1मिनट भूने धीमी आंच पर।
  16. टमाटर, अदरक, हरी मिर्च,काजू का पेस्ट डाले 2मिनट भूने
  17. तल उपर आने तक ।
  18. 1+1/2कप पानी और नमक डाल कर मिक्स करे ।
  19. और ढक कर 5मिनट पकाए मिडियम धीमी आंच पर।
  20. अब हमारे कोफ्ते भी तैयार है गैस बन्द कर दे।
  21. 5मिनट के बाद ढक्कन खोले और कसूरी मेथी डाले और मिक्स करे और 2मिनट पकाए।
  22. हरी धनिया डाल कर मिक्स करे और हमारी कोफ्ता ग्रेवी तैयार है ।
  23. अब कोफ्ते को सर्व करने के लिए एक सर्विग प्लेट मे कोफ्तो को रखे।
  24. उपर से गरम गरम ग्रेवी डाले बारीक कटी हरी धनिया डाले और सर्व करे प्रोटीन से भरा अप्पे पैन मे बने कोफ्ता करी

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर