होम / रेसपीज़ / Namkin jalebi wali kadhi

Photo of Namkin jalebi wali kadhi by Jyoti Adwani at BetterButter
960
6
0.0(1)
0

Namkin jalebi wali kadhi

Jul-31-2018
Jyoti Adwani
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • गुजराती
  • धीमी आंच पर उबालना
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 2

  1. बेसन २५० ग्राम
  2. लाल मिर्च पाउडर १ छोटी चमच्च
  3. हल्दी पाउडर आधी छोटी चमच्च
  4. नमक स्वाद के रूप
  5. हरी मिर्च १
  6. अजवाइन आधी छोटी चम्मच
  7. राई १/४ चम्मच
  8. जीरा १/४ चम्मच
  9. कली पत्ता
  10. तेल तलने के लिए
  11. बेकिंग सोडा १/२ छोटी चम्मच
  12. १ ग्लास छाछ

निर्देश

  1. सब से पहले कढ़ी की तैयारी करते है।
  2. कढाई में १ चम्मच तेल गरम करेंगे।
  3. फिर उसमें राई,जीरा और करी पत्ता का छोंक लगाएंगे।
  4. अब उसमें २ चमच्च बेसन डालकर सुनहरा होने तक भूनिए।
  5. हल्दी पाउडर १/४ चम्मच, हरी मिर्च को बारीक काटकर और लाल मिर्च आधी चमच्च डालकर फिर उसमें १ ग्लास छाछ और आधा गिलास पानी डालिए।
  6. अब कढ़ी को स्वाद के रूप नमक डालकर २० मिनिट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  7. जब तक कढ़ी बने तब तक जलेबी बना लेंगे।
  8. बेसन में बेकिंग सोडा,स्वाद के रूप नमक,१/४ हल्दी,१/४ मिर्ची, अजवाइन डालकर अच्छेसे मिलाइए।
  9. अब पानी डालकर पकोड़े जैसा घोल बनाए।
  10. अब उस घोल को मैने प्लास्टिक का कोंन बनाके उसमेंसे जलेबी बनाई है।
  11. जलेबी को दोनों तरफ से अच्छसे तल लें।
  12. अब कढ़ी भी बन गयी है तो सर्व करेंगे।
  13. चावल के ऊपर जलेबी रखकर उसपे कढ़ी डालिए।
  14. और जलेबी के साथ ही कढ़ी,चावल का मजा लीजिए।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Pratibha Singh
Aug-02-2018
Pratibha Singh   Aug-02-2018

Superb

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर