होम / रेसपीज़ / रवा केक इन मिक्स नट्स ओर टूटी फ्रूटी।

Photo of Rava kek in miks nats or tuti fruti। by Naina Bhojak at BetterButter
555
2
0.0(0)
0

रवा केक इन मिक्स नट्स ओर टूटी फ्रूटी।

Aug-16-2018
Naina Bhojak
12 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रवा केक इन मिक्स नट्स ओर टूटी फ्रूटी। रेसपी के बारे में

रवाकेक बनाने में बहोत ही आसान और टेस्टीहोता है। ये के तरह के फ्लेवर में बी बनाई जाती है है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • गुजराती
  • बेकिंग
  • ठंडा करना
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. रावो /सूजी/१कप
  2. चीनी १ कप
  3. कॉर्नफ्लोर २टेबल स्पून
  4. मिल्क मेड १५०ग्रामः
  5. एसेंस वेनिला आधी टि स्पून
  6. लाल हरि ओर पीली टूटी फ्रूटी ३चम्मच
  7. मिक्स सूखे मेवे की कतरन ३टेबल स्पून
  8. ईनो एक स्पून या फिर एक पूरा पैकेट
  9. ऑइल २टेबल स्पून
  10. बेकिंग सोडा आधी टी स्पून
  11. बटर पेपर एक शीट

निर्देश

  1. एक बाउल में मिल्क मेड ऑइल ओर चीनी
  2. डालके एक ही बाजू हेंड ब्लेंडर से मिक्स करें
  3. अब राव कॉर्नग्लोर ओर बेकिंग पावडर सब मिलाले मिक्स करें
  4. मिक्स किया राव को धीरे धीरे मिल्कमेड मिक्सचर में डाले
  5. एसेंस बी डेल ओर अच्छे से मिक्स करें
  6. जरूर लगे तो मिल्क ऐड करे बटर रेडी करे अब ईनो ऐड करे और सच्चे से मिक्स करें
  7. केक मोल्ड को आयल से ग्रीस करे बटर पेपर लगाए उस पर घी लगाके
  8. बेटर डालके किचन पर थोड़ा पटकलो ऐसे एयर निकल जायेगी
  9. अब किसके मिक्स को १८०डिग्री पर २५मिनिट के लिए बेक करे
  10. किसके के ऊपर मुस नट्स ओर टूटी फ्रूटी स्प्रिंकल करे।
  11. फिर केक होने के बसद २०मिनिट ठंडा होने दे
  12. बाद में राव केक को कट कर ओर एन्जॉय कर ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर