होम / रेसपीज़ / ज़ेब्रा केक

Photo of Zebra cake by Kiran amit singh rana Honey at BetterButter
1058
5
0.0(0)
0

ज़ेब्रा केक

Aug-20-2018
Kiran amit singh rana Honey
15 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ज़ेब्रा केक रेसपी के बारे में

कढ़ाही में बेक किया

रेसपी टैग

  • वेज

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 2 कटोरी मैदा
  2. 1 कटोरी पिसी चीनी
  3. 1 कटोरी दूध
  4. 1/2 छोटी चम्मच सफेद शिरका
  5. 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 2 छोटी चम्मच कोको पाउडर
  7. 4 छोटी चम्मच घी
  8. 1 छोटी चम्मच वनीला एसेंस
  9. 1 /2 कटोरी नमक

निर्देश

  1. एक बड़े बर्तन में मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से छान लें। एक कड़ाही को गैस पर रख दे गरम होने के लिए उसमे 1/2 कटोरी नमक डाल दे ।
  2. अब पिसी चीनी और घी अच्छे से मिला ले इसके बाद इसमे सफेद शिरका डाल दे और मिलाये, अब इसमें वनीला एसेंस डाल दे।और मिला ले । अब मैदा थोड़ा थोड़ा करके इसमे डालते जाए अगर ज्यादा गाढ़ा लगे तो दूध मिलते जाए । पूरा मैदा अच्छे से डाल के मिला दे।
  3. अब इस मिश्रण को दो भाग में करे एक भाग में कोको पाउडर मिला दे दूसरे भाग को सफेद रहने दे । अब जिसमे केक बनाना है उस बर्तन में घी लगा दे ।
  4. अब एक चम्मच की सहायता से पहले सफेद वाला मिश्रण डाल दे उसके बाद कोको पाउडर वाला मिश्रण डाले इस तरह से लेयर बनाते जाए ।
  5. अब टूथपिक की मदद से इसके ऊपर लाइन खीच ले । अब इसे कढ़ाही में रख दे धीमी आंच पर किसी बर्तन से ढक दें और ऊपर कोई भारी बट्टा रख दें ।45 मिनट बाद इसे चेक करे आपका ज़ेब्रा केक तैयार ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर