होम / रेसपीज़ / बचे हुए इडली या दोसा के बैटर से बना केक

Photo of Bache hue idly ya dosa ke batter se bana cake by Mamata  Nayak at BetterButter
570
4
0.0(0)
0

बचे हुए इडली या दोसा के बैटर से बना केक

Aug-20-2018
Mamata Nayak
5 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

बचे हुए इडली या दोसा के बैटर से बना केक रेसपी के बारे में

हम सबके घरो मे ज्यादातर इडली या डोसा या चिले का बैटर बच जाता है तो उस बच्चे हुए बैटर से बनाए यह स्वादिष्ट अनोखी केक

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बेकिंग
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १ कप बचा हुआ इडली के बैटर
  2. १ कप मिल्क पाउडर
  3. आधा कप चीनी
  4. आधा छोटी चम्मच नमक
  5. २ चम्मच देशी घी
  6. चुटकी भर बैकिंग सोडा
  7. टुटीफ्रुटी २ चम्मच
  8. इलाईची पाउडर आधा छोटी चम्मच

निर्देश

  1. बैटर मे बाकी के सारे सामग्री डालकर अच्छे से मिला लीजिए
  2. केक के टिन को चिकना करे बैटर को उसमे डाले और उपर थोडा टुटी फ्रुटी डाले
  3. कुकर मे नमक या रेत गरम करे एक स्टान्ड लगाकर केक टिन को उसके उपर रखे कुकर का ढक्कन लगाकर ३० से ४० मिनट तक बेक होने दे
  4. फिर निकाल कर और ठंडा होने दे फिर केक को निकाल कर कट करे और सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर