होम / रेसपीज़ / आलू पालक पराठा
आलू पालक का पराठा ( Aloo Palak Paratha in Hindi ) एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय व्यंजन है। आलू पालक पराठा स्वाद में बहुत ही उम्दा और और लजीज़ होती है और सभी उम्र के लोग इसे बहुत पसंद से खाते हैं। ये उत्तर भारत की प्रसिद्ध रेसिपीज में से एक है। आलू पालक पराठा को ख़ास तौर पे ठंड के मौसम में बनाते हैं पर आप इसे किसी भी मौसम में बना सकते हैं। इसमे पराठे में आलू और पालक की स्टफिंग होती है जो इसे लज़्ज़तदार बनाती है। आलू पालक पराठा बनाना बहुत ही आसान है और बेटर बटर के आलू पराठा इन हिंदी में ( Aloo Palak Paratha Banane Ki Vidhi Hindi Me ) आपको इसकी सरल तकनीक मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप आसानी से इसे कभी भी बना सकते हैं। आलू पालक पराठा बनाने के लिए पहले आटा गूंथ कर रख लिया जाता है फिर उसमे आलू पालक के मिश्रण को भरा जाता है और फिर उसे तवे पे सका जाता है। आलू पालक के पराठे को आप हरी चटनी या सॉस किसी के भी साथ गरमा गरम सर्व कर सकते हैं।
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें