होम / रेसपीज़ / Baked rakhi in microwave

Photo of Baked  rakhi in microwave by Archana Agrawal at BetterButter
766
10
0.0(3)
0

Baked rakhi in microwave

Aug-26-2018
Archana Agrawal
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • त्योहारी
  • फ्यूज़न
  • माइक्रोवेव
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 200 ग्राम मैदा
  2. 2-3 टेबल चम्मच दही
  3. 1 टेबल चम्मच पिसी चीनी
  4. 1/2 छोटा चम्मच नमक
  5. 2-3 टेबल चम्मच तेल या बटर
  6. 1/2 ईनो का पाउच
  7. 2 बूंद फूड कलर लाल
  8. 2 बूंद फूड कलर हरा
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. कुकीज कटर

निर्देश

  1. सभी सामग्री को एकत्रित करें.
  2. एक बाउल में मैदा में सभी सामग्री को मिलालें.
  3. थोड़ा सा पानी डालकर नरम गूंथ लें.
  4. कपड़े से ढक कर 10 मिनट रेस्ट दे.
  5. मैदा की 3 रोटी बनालें.
  6. लाल और हरा फूड कलर मिला लें.
  7. एक-एक रोई में दोनों लाल और हरा फूड कलर मिला लें.
  8. सफेद लोइ को बेल कर कुकीज़ कटर से काट लें.
  9. लाल रंग की लोई को भी बेलकर कुकीज़ कटर से काट लें.
  10. तीनों हार्टको एक के ऊपर एक रखें.
  11. छोटी-छोटी गोलियों से सजा दे.
  12. तीनों तरह की मैदा को लेकर लंबी बेलें.
  13. आपस में लपेटकर डोरी बना दें.
  14. माइक्रोवेव को प्रीहीट करके 180 डिग्री सेल्सियस पर 25-30 मिनट तक बेक करने रख दें.
  15. एक प्लेट में राखी रोली चावल रखें.
  16. गणेश जी और चॉकलेट बूंदी का लड्डू रखकर प्लेट सजाएं.
  17. लीजिए रक्षाबंधन के लिए राखी की थाली तैयार है.

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shashi Pandya
Aug-27-2018
Shashi Pandya   Aug-27-2018

मस्त

Poonam khanduja Khanduja
Aug-26-2018
Poonam khanduja Khanduja   Aug-26-2018

Superb

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर