होम / रेसपीज़ / चॉकलेट वेनिला मार्बल वेगन केक

Photo of chocolate vanilla marble vegan cake by Asmita Bhavin Pathak at BetterButter
710
2
0.0(0)
0

चॉकलेट वेनिला मार्बल वेगन केक

Aug-31-2018
Asmita Bhavin Pathak
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चॉकलेट वेनिला मार्बल वेगन केक रेसपी के बारे में

केक किस को पसंद नहीं आता? और चॉकलेट वनिला मार्बल केक हो तो बात ही क्या है? घर मे आसानी से मिलने वाली सामग्री से बनता ये केक इतना सुंदर व स्वादिष्ट है के आइसिंग की जरुरत ही नही रहती, ये केक बिना दूध व दूध की प्रोडक्ट से बना है, इसलिए इसे आप फ्रिज के बाहर भी एक हप्ते तक रख सकते है ,

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • अमेरिकी
  • बेकिंग
  • बेसिक रेसिपी
  • वेगन

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा 1.5 कप
  2. पिसी हुई चीनी एक कप
  3. बेकिंग सोडा 1 टी स्पून
  4. नमक 1/2 टीस्पून
  5. विनेगर या सिरका 1 टेबलस्पून
  6. रिफाइंड तेल 1/3 कप
  7. फ्रिज का ठंडा पानी एक कप
  8. कोको पाउडर 1.5 टीस्पून
  9. वनिला एसेंस 1 टीस्पून

निर्देश

  1. कोको पाउडर के अलावा सारी सूखी सामग्री को छलनी से तीन से चार बार छान लीजिए
  2. अब सारी गिली सामग्री को मिक्स करके उसे अच्छे से फेटिये
  3. अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके सुखी सामग्री को मिक्स करते हुए उसे अच्छे से फेटिये
  4. इसके दो हिस्से कर लीजिए
  5. एक हिस्से में कोको पाउडर मिलाकर उसे अच्छे से फैटीये
  6. ओवन को 180 डिग्री पर 10 मिनट के लिए् प्री हिट करने के लिए रख दीजिए
  7. डस्टिंग की हुई बेकिंग डिश में सबसे पहले सफेद बेटर डालिये, उसके ऊपर कोको वाला बेटर(घोल) डालिये, ये करते जाए
  8. एक कांटे या टूथपिक की सहायता से इस घोल में घूम आइए ताकि मार्बल इफेक्ट आ जाए
  9. अब बेकिंग डिश को ओवन में 180 डिग्री पर 30 मिनट के लिए रखें
  10. केक को रेक पर ठंडा होने के लिए रख दीजिए
  11. लीजिए आकर्षक, टेस्टी मार्बल केक तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर