होम / रेसपीज़ / नारियल और जैम सरप्राइज़ कपकेक

Photo of Coconut and jam surprise cupcake by Sujata Mishra at BetterButter
479
1
0.0(0)
0

नारियल और जैम सरप्राइज़ कपकेक

Aug-31-2018
Sujata Mishra
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

नारियल और जैम सरप्राइज़ कपकेक रेसपी के बारे में

यह जाम भरा कपकेक बच्चों को बहुत ही पसंद आने वाला कपकेक है

रेसपी टैग

  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 6

  1. मैदा 75 ग्राम
  2. नारियल का बुरादा 25 ग्राम
  3. बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच
  4. सोडा खाने वाला 1/2 छोटी चम्मच
  5. कंडेंस्ड मिल्क सौ ग्राम
  6. बटर 30 ग्राम
  7. वनीला एसेंस हाफ छोटी चम्मच
  8. दूध जरूरत के मुताबिक
  9. सजावट के लिए पिघला हुआ मिक्स्ड फ्रूट जाम एक कप
  10. नारियल का बुरादा एक कप
  11. सजावट के लिए 6 चेरी

निर्देश

  1. सारी सूखी सामग्री को एक बाउल में छान लें
  2. उसमें 25 ग्राम नारियल का बुरादा मिला लें
  3. एक बाउल लेकर उसमें बटर और कंडेंस्ड मिल्क को फेंट लें
  4. अब इसमें वनीला एसेंस मिला दे
  5. थोड़ी-थोड़ी करके मैदा इसमें मिलाती जाएं
  6. जरूरत मुताबिक दूध मिला लें
  7. मिश्रण का घोल गिरने लायक होना चाहिए
  8. अब मफिंस का मोल्ड लेकर उसमें तेल लगा ले
  9. ओवन को 160 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्रीहीट कर देंगे
  10. मोल्ड में आधी मिश्रण भरे एक एक चम्मच जैम रखें, फिर आधी मिश्रण भरे
  11. आप इसे 20 मिनट के लिए बेक करें
  12. इन्हें निकाल कर ठंडा करें और ऊपर पिघला हुआ जैम लगाएं
  13. इनके ऊपर नारियल बुरादा और चेरी से सजाएं

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर