होम / रेसपीज़ / स्वीट टी ब्रेड

Photo of Sweet tea bread  by Aarti Nijapkar at BetterButter
607
4
0.0(0)
0

स्वीट टी ब्रेड

Sep-02-2018
Aarti Nijapkar
15 मिनट
तैयारी का समय
35 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्वीट टी ब्रेड रेसपी के बारे में

स्वीट टी ब्रेड बना रहे है, चीनी और मक्खन का मिश्रण अच्छे से फेन्ट कर फिर अंडा मैदा दूध मिलाकर मिश्रण बना लेंगे फिर ओवन मे बेक करेंगे , तो चलिए, शुरू करते हैं ।

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • विस्किंग
  • बेकिंग
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. चीनी १ कप
  2. मक्खन ६० ग्राम
  3. अंडे २
  4. वनिला एसेन्स १ छोटा चम्मच
  5. मैदा २ कप
  6. बेकिंग सोडा १/४ छोटा चम्मच
  7. बेकिंग पाउडर १/४ छोटा चम्मच
  8. दूध १ कप
  9. रंग के लिये स्ट्रॉबेरी और ग्रीन एप्पल एमलशन

निर्देश

  1. ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म कर लीजिए
  2. चीनी और मक्खन को एकत्रित करके अच्छे से व्हिस्क कर लीजिए , ताकि उसका अच्छे से क्रीम बन जाए
  3. मिश्रण अच्छे से क्रीम हो जाने के बाद उसमें एक एक करके अंडा डालकर फिर से व्हिस्क कर लीजिए
  4. मिश्रण में वनीला एसेंस डालकर व्हिस्क कर लीजिए
  5. मैदे में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिला लीजिए
  6. मक्खन और चीनी के मिश्रण में मैदे को डालकर अच्छे से मिला लीजिए
  7. अब दूध को आवश्यकतानुसार डालकर मिश्रण को अच्छे से फेंट लीजिए
  8. अच्छे से मिश्रण बना लीजिए
  9. रंग देने के लिए थोड़ा सा मिश्रण अलग बाउल में एक एक करके निकाल लीजिए
  10. एक में स्ट्रॉबेरी एमलशन और एक में ग्रीन एप्पल एमलशन डालकर मिश्रण को एकजुट कर ले
  11. बटर से ग्रीस किया हुआ ब्रेड का मोल्ड लीजिए
  12. मिश्रण को मोल्ड में डालें
  13. बिना रंग वाला मिश्रण पहले मोल्ड मे डाले फिर लाल रंग का मिश्रण डाले , फिर से बिना रंग का मिश्रण डाले अब हरा रंग का मिश्रण डाल के बचा हुआ सब मिश्रण को मोल्ड मे डाले और टॅप किजीए ताकी ब्रेड मे हवा ना रह जाये
  14. 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया ओवन में मोल्ड को रख दीजिए और 20 से 25 मिनट तक बेक कर लीजिए
  15. मोल्ड को ओवन के बाहर निकलकर टीब्रेड डीमोल्ड करके ठंडा कर लीजिए और काट के अच्छे से परोस लीजिए
  16. स्वीट टी ब्रेड तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर