होम / रेसपीज़ / खरवस/ दूध से बनी मिठाई

Photo of Kharvas/ dudh se bani mithai by Sonia Kriplani at BetterButter
2093
0
0.0(0)
0

खरवस/ दूध से बनी मिठाई

Sep-25-2018
Sonia Kriplani
4 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

खरवस/ दूध से बनी मिठाई रेसपी के बारे में

गाय या भैंस के दूध से बनी ये मिठाई से हम अच्छी तरह वाकिफ है।भैंस के जमं होने के तीसरे या चिट्ठे दिन के दूध से ये मिठाई बनती है।लेकिन इसको एक अलग रूप देकर मैने नए अवतार में इसे प्रस्तुत किया है।जिसमे जेली का भी स्वाद है।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • नवरात्री
  • भारतीय
  • भाप से पकाना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. एक किलो ,,,,,दूध
  2. डेढ़ कप,,,,(शक्कर कम या ज्यादा)
  3. इलायची पाउडर,,,,,(चार से पांच इलाइची का)
  4. जेली,,,,तीन टेबल चम्मच
  5. चोकलेट चिप या ड्राय ब्लूबेरी,,,,4

निर्देश

  1. दूध में शक्कर मिक्स कीजिए
  2. अच्छी तरह घुल जाए फिर इलायची पाउडर डालिए।
  3. अब दूध को एक थाली में डालकर कुकर में जाली रख कर उसके उपर रखिए।
  4. अब कुकर का ढक्कन लगाकर चार से पांच सिटिया लगाइए।
  5. भाप निकाल जाए तो इसे बाहर निकाल कर एक से डेढ़ घंटे तक ठंडा होने दीजिए
  6. ठंडा होने पर फ्रिज में रखिए।
  7. करीब दो से तीन घंटे अच्छी तरह ठंडा होने दीजिए।
  8. उसके बाद मोल्ड से मनचाहे शेप दीजिए।
  9. फ्रिज में रखिए।
  10. तैयार जेली को इस ठंडी मिठाई में बनाए गए इमोजी के मुंह में और गोलाई में कटे हुए गोले में भी भरिए ।
  11. ब्लूबेरी ड्राय या चोकलेट चिप की आंख बनाइए ।
  12. और सेट होने के लिए फ्रिज में रखीए।
  13. अब एक प्लेट मे सजाकर सर्व कीजिए।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर