होम / रेसपीज़ / टूटी फ्रूटी हॉट मिल्क केक

Photo of Tutti frutti Hot Milk Cake by Dimpal Patel at BetterButter
1575
0
0.0(0)
0

टूटी फ्रूटी हॉट मिल्क केक

Sep-30-2018
Dimpal Patel
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

टूटी फ्रूटी हॉट मिल्क केक रेसपी के बारे में

दूध और दही के उपयोग से बनी बहुत ही मुलायम केक है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • भारतीय
  • बेकिंग
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. १ कप मैदा
  2. १/२ कप दही
  3. १/२ कप गर्म दूध
  4. २ बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर
  5. १/२ कप पीसी हुई चीनी
  6. १ छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  7. १/२ छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  8. १ छोटी चम्मच वनीला एसेंस
  9. १/४ कप टूटी फ्रूटी
  10. १/२ कप मक्खन

निर्देश

  1. एक बर्तन में दही , बेकिंग सोडा और चीनी को मिक्स करके ५ से ७ मिनट के लिए ढ़ककर रख दे।
  2. मैदा ,मिल्क पाउडर और बेकिंग पाउडर को ३ बार छान लें।
  3. टूटी फ्रूटी में एक छोटी चम्मच मैदा मिक्स कर ले।
  4. ओवन को १८०℃ पर 10 मिनट के लिए प्रीहिट कर ले । केक टिन में बटर लगाकर तैयार कर ले।
  5. मक्खन और दही को फैट ले।
  6. अब दही के मिश्रण में थोड़ा थोड़ा मैदा मिक्स करें।
  7. फिर उसमें गर्म दूध और वैनिला एसेंस मिक्स करें।
  8. फिर उसमें टूटी-फूटी मिलाकर बैटर तैयार कर ले।
  9. इस बैटर को केक टिन में भर ले । ऊपर से थोड़ी टूटी-फूटी और डाल दे।
  10. केक को प्रिहीट ओवन में २५ से ३० मिनट के लिए बेक करें।
  11. ओवन में से केक को निकालकर ठंडी होने के बाद ही कट करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर