होम / रेसपीज़ / दिलखुश आलू करी

Photo of Dilkhush aalu kari by Shraddha Patel at BetterButter
719
2
0.0(0)
0

दिलखुश आलू करी

Oct-07-2018
Shraddha Patel
30 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दिलखुश आलू करी रेसपी के बारे में

क्रिस्पी आलू के साथ क्रीमी टेंगी करी का कॉम्बिनेशन बहुत ही बढ़िया है l ये डिश आप लंच या डिनर में रोटी पराठा के साथ ले सकते है l

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय

सामग्री सर्विंग: 3

  1. करी के लिए:
  2. 5 टमाटर
  3. 10-12 काजू
  4. 2 tbsp मगजतरी
  5. 2 tbsp क्रीम
  6. 1 tbsp कसूरी मेथी
  7. 2 tbsp कटा हुआ धनिया
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1 तेज पत्ता
  10. चुटकी हींग
  11. 1/2 tbsp राइ
  12. 1/2 tbsp जीरा
  13. 1 tbsp अदरक- मिर्ची का पेस्ट
  14. 1 tbsp लाल मिर्च पावडर
  15. 1 tbsp धनिया और जीरा पावडर
  16. 1/2 tbsp हल्दी
  17. 1/2 tbsp गरम मसाला
  18. 3 tbsp बटर
  19. क्रिस्पी आलू के लिए:
  20. 3 बड़े आलू
  21. 5 tbsp पनीर
  22. चुटकी केसर
  23. फ्राई करने के लिए तेल
  24. नमक
  25. 1 tbsp काजू बादाम छोटे कटे हुए

निर्देश

  1. क्रिस्पी आलू बनाने की विधि:
  2. आलू को नमक डालके बॉईल करले l
  3. फिर आलू के छिलके निकालकर दो टुकड़े करले और फिर चमच से आलू के बिच का भाग निकाल ले ताकि उसमे स्टफ्फिंग भर सकेl
  4. फिर सारे आलू को गरम तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई करले l
  5. एक बाउल में पनीर को कस ले और उसमे काजू बादाम के टुकड़े, नमक और केसर डालके मिक्स करले l
  6. अभी सारे आलू में स्टफिंग करले और आलू को साइड में रखे l
  7. करी बनाने की विधि:
  8. काजू और मगजतरी के बीज को आधा घंटा पानी में भिगो के रखे फिर उसकी पेस्ट बनाले l
  9. टमाटर को ब्लेंड करले l
  10. एक कढ़ाई में बटर गरम करे l
  11. फिर उसमे राइ, जीरा, तेज पत्ता ,हींग डाले उसके बाद अदरक मिर्च का पेस्ट डाले l
  12. फिर उसमे टमाटर और काजू का पेस्ट डाले l
  13. फिर उसमे नमक, हल्दी, धनिया जीरा पावडर, लाल मिर्च पावडर, कसूरी मेथी और गरम मसाला डाले और करी को पकने दे l
  14. करी गाढ़ी लग रही हो तो थोड़ा पानी डालेl फिर उसमे क्रीम डालकर मिक्स करले l
  15. करी पक जाने के बाद आलू को करी में डाले फिर कटा हुआ धनिया डालके सजाये l
  16. तो तैयार है दिलखुश आलू करी l

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर