होम / रेसपीज़ / कैबेज रोल इन टोमेटो ग्रेवी

Photo of Cabbage roll in tomato gravy by Urvashi Belani at BetterButter
441
1
0.0(0)
0

कैबेज रोल इन टोमेटो ग्रेवी

Oct-11-2018
Urvashi Belani
5 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

कैबेज रोल इन टोमेटो ग्रेवी रेसपी के बारे में

इस रेसिपी में मैने पत्तागोभी ओर आलू का उपयोग करा है, पत्तागोभी के अंदर आलू का भरावन डालकर रोल बनाये हैं और इसे टोमेटो की ग्रेवी के साथ सर्व किया है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • शैलो फ्राई
  • सौटे
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 4-5 पत्तागोभी के पत्ते
  2. भरावन के लिए:
  3. 4 उबले ओर मेश किये आलू
  4. 1/4 कप उबले मटर
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  9. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  10. 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  11. 1/2 चम्मच राई
  12. 1/2 चम्मच तिल
  13. 1/2 चम्मच सोंफ
  14. 1 चुटकी हींग
  15. 2 कटी हुई हरी मिर्च
  16. 2 चम्मच तेल
  17. हरा धनिया
  18. टमाटर की ग्रेवी के लिए:
  19. 2 टमाटर
  20. 1 प्याज
  21. 1 चम्मच लहसुन अदरख का पेस्ट
  22. 1 चम्मच लाल मिर्च
  23. 1/4 चम्मच हल्दी
  24. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  25. 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  26. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  27. स्वादानुसार नमक
  28. 1 चम्मच बटर
  29. 2 चम्मच तेल

निर्देश

  1. 2 कप पानी को उबाले, फिर इसमें पत्तागोभी के पत्ते डालकर गेस बंद करे, 2 मिनिट बाद सारे पत्ते निकाल दें।
  2. स्टफिंग के लिए एक कढ़ाई में तेल गरम करके राई, तिल, सोंफ, हरी मिर्च ओर हींग डालकर आलू और मटर डाले। सारे मसाले ओर हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  3. पत्तागोभी के पत्ते के बीच में आलू का स्टफिंग ऱखकर पूरा कवर करके रोल बनाये।
  4. सारे रोल घी लगाकर तवे पर दोनो तरफ से सेक ले।
  5. ग्रेवी के लिए टमाटर और प्याज को मिक्स करके पीसकर पेस्ट बनाएं।
  6. एक कढ़ाई में तेल गरम करके टमाटर पेस्ट डाले, लहसुन अदरख का पेस्ट डालकर 2 मिनिट सिम आंच पर पकाये।
  7. सारे मसाले डालकर मिक्स करें। आवश्यकता अनुसार पानी डाले। बटर ड़ालकर मिक्स करें। 2 मिनिट सिम आँच पर ढककर पकाये।
  8. सर्व करते समय सर्विंग प्लेट में ग्रेवी रखे, ऊपर पत्तागोभी के रोल रखकर हरा धनिया डालकर सर्व करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर