होम / रेसपीज़ / सनफ्लावर पुल अपार्ट ब्रेड

Photo of Sanaflavar pull apart bred by Pranali Deshmukh at BetterButter
319
1
0.0(0)
0

सनफ्लावर पुल अपार्ट ब्रेड

Oct-14-2018
Pranali Deshmukh
20 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

सनफ्लावर पुल अपार्ट ब्रेड रेसपी के बारे में

यह बहुत ही आकर्षक और स्वादिष्ट रेसिपी है

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • इटालियन
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा 1 कप
  2. ड्राई ईस्ट एक चम्मच
  3. चीनी आधा चम्मच
  4. गुनगुना पानी एक कप
  5. चार बॉईल आलू
  6. एक चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  7. एक चम्मच धनिया पाउडर
  8. एक चम्मच गरम मसाला
  9. आधा चम्मच अमचूर पाउडर
  10. एक चम्मच चीनी
  11. एक चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  12. हल्दी आधा चम्मच
  13. ऑर्गेनो आधा चम्मच
  14. बटर एक चम्मच
  15. काले तील 1 tbs
  16. मोजरीला चीज 2 tbs

निर्देश

  1. गुनगुने पानी में चीनी और ड्राई ईस्ट एक्टिवेट कीजिए
  2. 10 मिनट बाद मैदे में ऐड कीजिए
  3. आटा गूंथ लीजिए
  4. 20 मिनट ढाककर रखिए
  5. फिलिंग के लिये आलू कि सब्जी
  6. पैन में तेल ऐड कीजिए
  7. अदरक लहसुन पेस्ट ऐड कीजिए
  8. आलू मैश कर कर ऐड कीजिए
  9. मिर्ची पाउडर हल्दी नमक आमचूर पाउडर चीनी ऐड कीजिए और मिक्स कीजिए
  10. ऑर्गेनो गरम मसाला ऐड कीजिए और अच्छे से मिक्स कीजिए
  11. आलू की सब्जी ठंडी होने दीजिए
  12. उपरसें चीज ऍड किजीये
  13. आटा फूल जाएगा हवा निकालने के लिए पंच कीजिए
  14. अब अच्छे से आटे को मसलकर सॉफ्ट कीजिए
  15. 6 से 7 डायमीटर मोटी रोटी के बेलिए
  16. जिस प्रकार फोटो में दिखाया है उस प्रकार आलू की सब्जी बीच में रखिए
  17. ऊपर से दूसरी रोटी रखी है और किसी कटोरी से या ग्लास से बीचमे गोल प्रेस किजीये
  18. आप छुरी से एक 1 सेंटीमीटर से कट लगाये
  19. कट को ट्विस्ट कर लीजिए बीचमे काले तिल लगाये
  20. माइक्रोवेव 180°प्रीहीट किजीये
  21. 20 मिनट तक ब्रेड कीजिए और उपरसें बटर स्प्रेड किजीये और सर्व्ह किजीये.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर