होम / रेसपीज़ / स्वीट कार्न मफिन्स

Photo of Sweet karn mafiins by Leena Sangoi at BetterButter
434
0
0.0(0)
0

स्वीट कार्न मफिन्स

Oct-24-2018
Leena Sangoi
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्वीट कार्न मफिन्स रेसपी के बारे में

स्वीट कार्न मफिन्स एक लाजवाब  पकवान है, यह स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है। आप नाश्ते के लिए स्वीट कार्न मफिन्स या मकाई का ढोकला या अपनी छुट्टियों के दौरान चाय के समय के स्नैक्स के रूप में तैयार कर सकते हैं।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • फ्यूज़न
  • माइक्रोवेव
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. स्वीट कार्न - १कप
  2. सूजी (रवा) - १कप
  3. दही - १/२कप
  4. नमक - ३/४ छोटी चम्मच
  5. अदरक - मिरची पेस्ट १चम्मच
  6. नीबू का रस १ चम्मच
  7. ईनो पाउडर - १ १/२छोटी चम्मच
  8. तेल - २-३टेबल स्पून
  9. राई - १छोटी चम्मच
  10. हरा धनियां - १-२ टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

निर्देश

  1. दही को फैट लीजिये, सूजी को दही में अच्छी तरह मिलाकर रख दीजिये.
  2. स्वीट कार्न को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिये.
  3. दही सूजी के घोल में स्वीट कार्न क्रीम, नमक और अदरक पेस्ट डालकर मिला लीजिये, मिश्रण में नीबू का रस भी निकाल कर मिला दीजिये.
  4. सारी चीजों को अच्छी तरह मिला कर 5 मिनिट के लिये रख दीजिये।
  5. मिश्रण में ईनो पाउडर डालकर मिलाइये, जैसे ही एअर बबल दिखाई देने लगे, घोल को सिलिकॉन मोलड में डालिए।
  6. ७से८ मिनिट के लिए माईक्रोवेव कीजिए। 
  7. ठंडा होने के बाद अनमोलड करें और तडका लगाए।
  8. छोटे पेन में तेल गरम कीजिये, गरम तेल में राई डालकर तड़काइये,
  9. और इस तड़के को चम्मच से मफिन्स के ऊपर सारे तरफ डालिये, ऊपर से हरा धनियां डालकर सजा दीजिये.
  10. स्वादिष्ट स्वीट कार्न मफिन्स तैयार है, हरे धनिये की चटनी या नारियल की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर