होम / रेसपीज़ / शकरकंद की फ्रेंच फ्राइस

Photo of Shakarkand ki french fries by Mumma's kitchen at BetterButter
768
2
0.0(0)
0

शकरकंद की फ्रेंच फ्राइस

Oct-28-2018
Mumma's kitchen
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

शकरकंद की फ्रेंच फ्राइस रेसपी के बारे में

यह फ्रेंच फ्राइस शकरकंद से बनाई गई है और उसे ओर हेलधी बनाने के लिए उसे एरफ्रायर मे बनाया है, बच्चो को फ्रेंच फ्राइस बहुत ही पसंद होती है, मगर बाहर की और तली हुई फ्रेंच फ्राइस खाने से सेहत को नुकसान होता है, और वजन बढने का भी भय रहता है, बच्चो को और जो लोग डायेट करते हो वह लोग यह फ्रेंच फ्राइस बिना टेंशन खा सकते हैं, शकरकंद में फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसलिए यह सेहत के लिए भी अच्छा है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • एयर फ्राई
  • स्नैक्स
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 500 ग्राम शकरकंद
  2. 1 टेबल स्पून तेल
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 1 टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर

निर्देश

  1. सबसे पहले शकरकंद को अच्छी तरह धो ले ताकि उसके ऊपर की मिट्टी निकल जाए
  2. उसके छिलके निकालिए,और साइड पर एरफ्रायर को प्रीहीट करने रख दे।
  3. अब उसके चिप्स काट लीजिए और एक चम्मच तेल और नमक डाल और उसे अच्छी तरह मिला लीजिए,
  4. अब तैयार किए हुए चिप्स को एरफ्रायर मे सेट कर लो 180 डिग्री पर 15 मिनट तक बेक करने के लिए रखे
  5. 15 मिनट के बाद आपकी स्वादिष्ट शकरकंद की फ्रेंच फ्राइस तैयार हो जायेगी।
  6. अब तैयार है हेलधी शकरकंद की फ्रेंच फ्राइस उस पर थोडा सा लाल मिरची पाउडर डालकर गरमा गरम चटनी या टोमेटो केचअप के साथ परोसीये।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर