होम / रेसपीज़ / बिस्किट के लड्डू

Photo of Biskit ke laddu by प्रवीणा जोशी at BetterButter
861
1
0.0(0)
0

बिस्किट के लड्डू

Nov-11-2018
प्रवीणा जोशी
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

बिस्किट के लड्डू रेसपी के बारे में

यह लड्डू बनाने बहुत ही आसान है और ये स्वादिष्ट भी बहुत बनते है इसे बनाने के में आपको सिर्फ 10 या 15 मिनट लगते है त्यौहार के समय वक्त की कमी और कुछ अच्छा सा बनाना हो तो इस रेसिपी से बेहतर कुछ नही

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • त्योहारी
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 4 पैकेट पारले जी बिस्किट
  2. 10 काजू
  3. 10 बादाम
  4. 10-15 किशमिश
  5. आधा कप दूध
  6. एक छोटा चम्मच घी
  7. दो चांदी के वर्क

निर्देश

  1. चार पैकेट पारले जी बिस्किट को थाली में रख कर दरदरा करने के बाद मिक्सर में डाल कर पीस ले और पाउडर बना ले, काजू बादाम के छोटे टुकड़े करके रख ले ।
  2. अब एक बाउल में पारले जी बिस्किट के पाउडर में काजू बादाम व किशमिश डालकर मिला ले और मिल्कमेड 200 ml मिलाकर गाढ़ा आटा बना ले अब यदि आपका आटा बेहद गाढ़ा हो तो थोड़ा दूध मिलाकर ( लगभग आधा कप या अनुमानतः) ऐसा आटा तैयार करें कि वह लड्डू में बंध जाए , अब हाथ पर देशी घी लगाकर लड्डू बाँधते जाए और वर्क लगाकर थाली में सजाकर सर्व करें।
  3. यह लड्डू बनाने के लिए आपको न तो गैस जलाने की जरूरत है न ही बाजार का मावा डालने की , इसका टेस्ट इतना अच्छा होता है कि यह आपके बच्चो को बेहद टेस्टी लगेगा।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर