होम / रेसपीज़ / वाइट सॉस पास्ता इन मैग्गी नेस्ट

Photo of Vit sos pasta in maggi nest by safiya abdurrahman khan at BetterButter
622
1
0.0(0)
0

वाइट सॉस पास्ता इन मैग्गी नेस्ट

Nov-18-2018
safiya abdurrahman khan
10 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

वाइट सॉस पास्ता इन मैग्गी नेस्ट रेसपी के बारे में

मैग्गी को मफिन टीन में बेक करके वाइट सॉस पास्ता डालकर सर्व किया है।

रेसपी टैग

  • मैग्गी
  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • उबलना
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 3

  1. पेन्ने पास्ता १५० ग्राम
  2. तेल ३ छोटा चम्मच
  3. गाजर गोल कटा १ मध्यम
  4. शिमला मिर्च बारीक़ कटी १ छोटी
  5. अदरक लहसुन पेस्ट १ छोटी चम्मच
  6. नमक स्वादानुसार
  7. व्हाइट सॉस के लिए
  8. ठंडा दूध १ कप
  9. मक्खन २ बडा चम्मच
  10. मैदा २ बड़ा चम्मच
  11. कसा चीज़ १ बडा चम्मच
  12. नमक स्वादानुसार
  13. काली मिर्च पिसी १ छोटी चम्मच
  14. मैगी नेस्ट के लिए
  15. उबली पकी मैगी २ कप
  16. कॉर्नफ्लोर १ बड़ा चम्मच
  17. अन्य सामग्री
  18. कद्दूकस किया चीज़

निर्देश

  1. पास्ता में १ छोटी चम्मच तेल और नमक डालकर उबाल लें, और नलके पानी से धोकर छान लें।
  2. फिर उसमें १ छोटी चम्मच तेल डालकर मिला लें, जिसे पास्ता चिपकेगा नही।
  3. व्हाइट सॉस के लिए पेन में मक्खन गर्म करें।
  4. जब मक्खन पकने लगे तो चलाते हुए मैदा डालें।
  5. ठंडा दूध डालकर चलाते हुए पकाएं।
  6. ठंडा दूध डालकर चलाते हुए पकाएं।
  7. नमक और काली मिर्च डालकर चलाए और गैस बंद कर दें ,व्हाइट सॉस तैयार है।
  8. अब एक पेन में २ छोटी चम्मच तेल गर्म करें, अदरक लहसुन दाल कर कुछ सेकंड भुने।
  9. कटे गाजर और कटी शिमला मिर्च डालकर ४ ५ मिनिट तेज़ आंच पर चलाते हुए पकाएं।
  10. उबला पास्ता डालें , थोड़ा नमक डालें।
  11. व्हाइट सॉस डालकर २ मिनीट पकाकर गैस बंद कर दें।
  12. हमारा वाइट सॉस पास्ता तैयार है।
  13. पकी मैग्गी में कॉर्न फ्लोर डाल कर मिला लें।
  14. ओवन प्रे हीट करें ,और ग्रीस मफिन टिन में मैग्गी को चारों और दबा कर लगा लें ,बिलकुल कटोरी की तरह।
  15. २५ ३० मिनिट १८० डिग्री पर बेक करें।
  16. बेक हो जाए तो हल्की कुरकुरी मैग्गी हो जाएगी ,जिन्हें टिन से निकाल लें।
  17. बेक की हुई मैग्गी पर व्हाइट सॉस पास्ता डालें।
  18. ऊपर कसा चीज़ छिड़के ,और सर्व करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर