होम / रेसपीज़ / तिरंगा साही मलाई पालक मखाना पनीर

Photo of Tricolour sahi malai palak makhana paneer by Mona Gupta at BetterButter
1326
1
0.0(0)
0

तिरंगा साही मलाई पालक मखाना पनीर

Nov-28-2018
Mona Gupta
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

तिरंगा साही मलाई पालक मखाना पनीर रेसपी के बारे में

तिरंगा शाही मलाई पालक मखाना पनीर

रेसपी टैग

  • वेज
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 200 ग्राम पनीर को आयताकार काट ले
  2. १५ मखाना
  3. १ छोटा कटोरा तेल
  4. १छोटा कटोरा दूध
  5. १छोटा कटोरा मलाई
  6. ३चम्मच जीरा
  7. ३ चम्मच पिसी धनिया पाउडर
  8. २ चम्मच गरम मसाला
  9. २ चम्मच पीसी लाल मिर्च
  10. २ चम्मच किचन किंग पाउडर
  11. १/२ चम्मच चीनी
  12. २ चम्मच हल्दी
  13. १ कटोरा उबली और किसी पालक
  14. ५ टमाटर
  15. ६ लहसुन के टुकड़े
  16. ३ प्याज
  17. नमक स्वाद के अनुसार
  18. १ चम्मच शक्कर
  19. दो चम्मच खोया

निर्देश

  1. १)-पालक पनीर के लिए-सबसे पहले पालक को एक प्याज के साथ उबालले अब ग्राइंड करके पेस्ट बनाले।अबे पैन में एक चम्मच तेल ले उसमें एक चम्मच जीरा डाल,फिर पालक पेस्ट डालें उसमें आधा चम्मच धनिया पाउडर,आधा चम्मच हल्दी पाउडर,आधा चम्मच गरम मसाला,आधा चम्मच पिसी लाल मिर्चऔर नमक दाल कर अच्छे से भूने जब तक तेल नहीं छोड़ दे। अब दो चम्मच मलाई डालें,थोड़ा एक बाउल पानी डाले उबलने दें मखाना और पनीर डालें,खौलने दे,आपकी पालक पनीर तैयार।
  2. २)-पालक और मलाई पनीर बनाना-
  3. ३)-मलाई पनीर के लिए-कढ़ाई में ऑयलले उसमें थोड़ा जीरा डालें,अब एक कटोरी मलाई डालें उसमें आधा चम्मच धनिया,आधा चम्मच पिसी लाल मिर्चऔर आधा चम्मच गरम मसाला डालकर भूनें।अब उसमें एक छोटी कटोरी दूध डाले दो चम्मच खोया डालें आधा चम्मच शक्कर डालें पनीर और मखाने डाले और नमक डालें अब पकने दें आप की मलाई पनीर तैयार।
  4. ४)-शाही पनीर के लिए टमाटर प्यूरी बनाना
  5. ५)-शाही पनीर बनाना-
  6. ६)-शाही पनीर के लिए-सबसे पहले पांच टमाटर एक प्यार5,6 लहसुन के टुकड़े को ग्राइंडर में पीस लें। कढ़ाई में एक चम्मच तेल डाल कर पीसा पेस्ट डालो,एक चम्मच किचन किंग मसाला,आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,आधा चम्मच गरम मसाला,आधा चम्मच पिसी धनिया, आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर पकाएं।नमक डालें दो चम्मच मलाई डाले छोटी कटोरी पानी डालेंऔर पका लें।मखाना और पनीर डालें और उबलने दे।आप की शाही पनीर तैयार।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर