होम / रेसपीज़ / बेसन मावा बर्फी

Photo of Besan mawa barfi by Pratima Pradeep at BetterButter
746
2
0.0(0)
0

बेसन मावा बर्फी

Dec-08-2018
Pratima Pradeep
5 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

बेसन मावा बर्फी रेसपी के बारे में

मावा और बेसन दोनों मे भरपूर प्रोटीन होता है,ड्राई फ्रूट्स इसे और भी हेल्दी बनाते हैं.

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • उत्तर भारतीय
  • भूनना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 1 कप बेसन
  2. 1कप मावा
  3. 1 कप चीनी
  4. 1बडा़ चम्मच कटे बादाम
  5. 1 बडा़ चम्मच कटा काजू
  6. 4 छोटी इलायची कुटी हुई
  7. 4 बडे़ चम्मच घी

निर्देश

  1. सबसे पहले मावा को भूनकर अलग रख लें
  2. अब कढाई मे घी डाले
  3. बेसन डालकर कम मध्यम आंच पर लगातार चलातेहुये खुशबू आने तक सुनहरा भूनें
  4. भूनें हुये बेसन को एक प्लेट मे निकाल लें
  5. कटे हुये काजू बादाम भी हल्का भूनकर निकाल लें
  6. कढाई मे चीनी और आधा कप पानी डाले
  7. चलाते हुये चाशनी बनाये
  8. चाशनी मे तार न बनने दें
  9. जब चाशनी हाथ मे चिपकने लगे गैस बंद कर दें धीरे धीरे बेसन डालकर मिलाये
  10. जब बेसन अच्छी तरह मिल जाये मावा और कटे मेवे डालकर मिलाये
  11. अंत मे कुटी इलायची डालकर अच्छे से मिलाएं
  12. पहले से चिकना किये हुये प्लेट मे मिश्रण फैलाकर हाथ मे घी लगाकर उपर से चिकना करे
  13. चाहे तो कुछ कटे मेवे ऊपर से भी डाले
  14. ठंडा होने पर मनचाहे आकार मे काटे
  15. तैयार बर्फी को एयर टाइट डब्बे मे रखकर एक सप्ताह खा सकते हैं.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर