होम / रेसपीज़ / स्पेगेटी नेस्ट

Photo of Spaghetti Nest by Sushama Samanta at BetterButter
950
0
0.0(0)
0

स्पेगेटी नेस्ट

Dec-09-2018
Sushama Samanta
8 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्पेगेटी नेस्ट रेसपी के बारे में

यह एक बहुत ही आसान और मजेदार रेसिपी है

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • आसान
  • इटालियन
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. स्पेगेटी पस्ता - 150 ग्राम
  2. पास्ता सॉस - 6 टेबल चम्मच
  3. अंडा - 6
  4. तेल - चिकना करने के लिए

निर्देश

  1. उबलते हुए पानी पर स्पेगेटी पास्ता को पका लीजिए ।
  2. पास्ता पक जाने के बाद पूरी तरह से सुखा लीजिए ।
  3. एक माफिन टिन लेकर उसके चारों और तेल लगाकर चिकना कर लीजिए ।
  4. 180 डिग्री सेल्सियस ताप मात्रा पर ओवन को गर्म होने दीजिए ।
  5. थोड़ा स्पेगेटी हाथों में लेकर घुमा घुमा कर माफिन टिन पर रखिए ।
  6. एक नेस्ट जैसा आकार देने का कोशिश कीजिए ।
  7. अब इसके अंदर थोड़ा सा पास्ता सॉस डालिए ।
  8. पानी सुखाने के बाद स्पेगेटी पर पास्ता सॉस मिलाकर भी ईस्तेमाल कर सकते हो ।
  9. अंडे का सफेद हिस्सा इस नेस्ट के अंदर डाल दीजिए ।
  10. फिर अंडे का पीला हिस्सा डाल दीजिए ।
  11. फिर से थोड़ा सा स्पेगेटी लेकर अंडे के चारों ओर बैठा दीजिए ।
  12. सब कुछ एक साथ बना लीजिए ।
  13. 10 से 12 मिनट तक बेक कीजिए ।
  14. ओवन से निकाल कर थोड़ी देर ठंडा होने दीजिए फिर माफिन टिन के चारों और चाकू घुमाकर सावधानी से नेस्ट को निकाल लीजिए ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर